यूँ तो 1906 से ही भारतीय खिलाड़ी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, जब बी. के. नेहरू ने सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शिरकत की थी. लेकिन 1999 तक भारतीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट से बिना कोई खिताब जीते खाली हाथ ही लौटते थे.
भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 1999 में जीता गया था, जब भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति ने पुरूष युगल और लिएंडर पेस ने मिश्रित युगल का खिताब जीता था. 1999 से अब तक 3 भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में 8 बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इस लेख में हम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
Image source: TVNZ
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
लिएंडर पेस
Image source: Pinterest
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस सर्वाधिक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीय हैं. उन्होंने अलग-अलग वर्गों में 5 बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
लाँन टेनिस में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कौन-कौन से होते हैं?
लिएंडर पेस द्वारा जीते गए विंबलडन खिताब
1. पुरूष युगल 1999
साथी खिलाड़ी: महेश भूपति
विरोधी खिलाड़ी: पॉल हैरिस एवं जेएर्ड पाल्मर
स्कोर: 6-7,6-3,6-4,7-6
2. मिश्रित युगल 1999
साथी खिलाड़ी: लीसा रेमंड
विरोधी खिलाड़ी: अन्ना कुर्निकोवा एवं जोन्स बोर्कमैन
स्कोर: 6-4,3-6,6-3
3. मिश्रित युगल 2003
साथी खिलाड़ी: मार्टिना नवरातिलोवा
विरोधी खिलाड़ी: अनास्तिसिया रोडीनोवा एवं एंडी रैम
स्कोर: 6-3,6-3
4. मिश्रित युगल 2010
साथी खिलाड़ी: कारा ब्लैक
विरोधी खिलाड़ी: लिसा रेमंड एवं वेस्ले मूडी
स्कोर: 6-4,7-6
5. मिश्रित युगल 2015
साथी खिलाड़ी: मार्टिना हिंगिस
विरोधी खिलाड़ी: एलेग्जेंडर पिया एवं टिमाया बाबोस
स्कोर: 6-1,6-1
महेश भूपति
Image source: Sports Rediscovered
सर्वाधिक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीयों में महेश भूपति दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अलग-अलग वर्गों में 3 बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
जानें कैसे एक रोबोट आपको टेबल टेनिस खेलना सीखा सकता है?
महेश भूपति द्वारा जीते गए विंबलडन खिताब
1. पुरूष युगल 1999
साथी खिलाड़ी: लिएंडर पेस
विरोधी खिलाड़ी: पॉल हैरिस एवं जेएर्ड पाल्मर
स्कोर: 6-7,6-3,6-4,7-6
2. मिश्रित युगल 2002
साथी खिलाड़ी: एलीना लिखोत्सेवा
विरोधी खिलाड़ी: लीसा रेमंड एवं माइक ब्रायन
स्कोर: 6-3,6-3
3. मिश्रित युगल 2005
साथी खिलाड़ी: मैरी पियर्स
विरोधी खिलाड़ी: पॉल हेनली एवं तातिना पेरेबियनिस
स्कोर: 6-4,6-2
सानिया मिर्जा
Image source: The Indian Express
सर्वाधिक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीयों में सानिया मिर्जा का नाम तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा सानिया मिर्जा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली और अब तक की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने महिला युगल वर्ग में एक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
सानिया मिर्जा द्वारा जीते गए विंबलडन खिताब
1. महिला युगल 2015
साथी खिलाड़ी: मार्टिना हिंगिस
विरोधी खिलाड़ी: एकाटेरीना मकारोवा एवं एलीना वेस्निना
स्कोर: 5-7,7-6,7-5
इनके अलावा बालक वर्ग में रामनाथ कृष्णन (एकल वर्ग, 1954), रमेश कृष्णन (एकल वर्ग, 1979), लिएंडर पेस (एकल वर्ग, 1990) और सुमित नागल (युगल वर्ग, 2015) ने तथा बालिका वर्ग में सानिया मिर्जा (युगल वर्ग, 2003) ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation