PM Modi Gifts Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और विदेश से मिले खास उपहार और स्मृति चिह्नों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस ई-नीलामी की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है और यह 2 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी. इस नीलामी में 600 से अधिक उपहार और स्मृति चिह्न शामिल हैं, जिनमें राम मंदिर की एक प्रतिकृति भी शामिल है.
संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की छठी नीलामी है, जो जनवरी 2019 में शुरू हुई थी. नीलामी में रखी गई वस्तुएं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिकता, इतिहास और राजनीति को दर्शाती हैं.
यह भी देखें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब और कहां, ये दो शहर रेस में सबसे आगे, देखें पूरी डिटेल्स
इन उपहारों में पिचवाई पेंटिंग, खादी शॉल, चांदी की फिलीग्री, माता नी पचेडी कला, गोंड कला, और मधुबनी कला जैसी विशेष कलाएं भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर की झलकियाँ मिलती है.
कौन से है खास उपहार:
इस ऑक्शन में धार्मिक वस्त्रों के साथ-साथ सुंदर मॉडल जैसे श्रीराम मंदिर (अयोध्या), श्री द्वारकाधीश मंदिर (द्वारका), और विभिन्न हिन्दू देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं भी उपलब्ध हैं.
इसके अलावा, अंगवस्त्र, शॉल, पगड़ी, खेल के जूते, रैकेट, डिस्कस, चांदी का मोर, चांदी की वीणा और समारोह में उपयोग होने वाली तलवारें भी नीलामी के लिए रखी गयी है. ई-नीलामी में वस्तुओं की कीमत ₹700 से ₹10 लाख तक है.
नीलामी में कौन ले सकता है भाग:
इस नीलामी प्रक्रिया में साधारण जनता से लेकर उद्योगपति तक कोई भी इस नीलामी में भाग ले सकता है. ये स्मृति चिह्न दिल्ली के जयपुर हाउस स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शित किए जाएंगे.
नीलामी में कैसे ले सकते है भाग:
प्रधानमंत्री मोदी को मिले खास उपहार और स्मृति चिह्न खरीदने में रुचि रखने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट pmmementos.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अगर आपके पास पहले से लॉगिन डिटेल्स हैं, तो सीधे लॉगिन कर अपनी पसंदीदा वस्तुओं को कार्ट में जोड़ सकते हैं.
कौन से है सबसे महंगे उपहार:
प्रधानमंत्री मोदी को मिले खास उपहार और स्मृति चिह्न में शामिल कुछ गिफ्ट्स की डिटेल्स यहां दी गयी है-
वस्तु | कीमत (लाखों में) |
राम मंदिर का मॉडल | 6 लाख |
पैरा ओलंपिक रजत पदक विजेता निशाद कुमार के खेल के जूते | 10 लाख |
रजत विजेता शरद कुमार की टोपी | 9 लाख |
पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह | 8.26 लाख |
सिमरन शर्मा के खेल के जूते | 8.26 लाख |
पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन का बैडमिंटन रैकेट | 5.50 लाख |
पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम का बैडमिंटन रैकेट | 5.50 लाख |
रजत पदक विजेता योगेश कथूनिया का 'डिस्कस' | 5.50 लाख |
चांदी का मोर | 3.30 लाख |
राम दरबार | 2.76 लाख |
सबसे सस्ते उपहार:
पीएम मोदी को मिले खास उपहारों और स्मृति चिह्न में सबसे उपहार भी शामिल किये गए है, नीलामी में सबसे सस्ते उपहारों की बोली ₹700 से शुरू होती हैं.
उपहारों की प्रदर्शनी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हर साल मैं विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों में मिले स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं. इस नीलामी से प्राप्त राशि 'नमामि गंगे' पहल के लिए जाती है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो चुकी है। जिस स्मृति चिह्न में आपकी रुचि हो, उसके लिए बोली लगाएं."
यह भी देखें: Chandrayaan-4: कब लांच होगा चंद्रयान-4, बजट सहित जानें ISRO का पूरा प्लान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation