भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO बन गए है. उन्होंने सुसान वोजिकी का स्थान लिया है.
सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) का अल्फाबेट के साथ एक लंबे सफ़र का अंत हो गया है. कथित तौर पर सुसान ने कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को कंपनी शुरू करने के लिए अपने गैराज में जगह दी थी.
इसके साथ ही नील मोहन उन भारतवंशी ग्लोबल CEO की लिस्ट में शामिल हो गए है जो विश्व की दिग्गज कंपनियों का नेतृत्व कर रहे है. जिसमें Google पैरेंट अल्फाबेट के सुंदर पिचाई, आईबीएम के अरविंद कृष्ण, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, और एडोब के शांतनु नारायण जैसे प्रमुख नाम शामिल है.
Thank you, @SusanWojcicki. It's been amazing to work with you over the years. You've built YouTube into an extraordinary home for creators and viewers. I'm excited to continue this awesome and important mission. Looking forward to what lies ahead... https://t.co/Rg5jXv1NGb
— Neal Mohan (@nealmohan) February 16, 2023
कौन है नील मोहन?
नील मोहन एक भारतीय-अमेरिकी प्रसिद्ध बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं जो YouTube के नए सीईओ बने है. इससे पहले, मोहन YouTube के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे.
नील मोहन वर्ष 2008 में Google से जुड़े थे और उन्हें वर्ष 2015 में YouTube का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था.
जानें उनके बारें में यें पांच रोचक बातें:
1. नील मोहन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है और स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
2. 49 वर्षीय नील मोहन ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, एक्सेंचर में काम करना शुरू किया, वर्ष 1997 में वह नेट ग्रेविटी नामक एक स्टार्टअप में शामिल हो गए और स्टार्टअप के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसका बाद में इंटरनेट विज्ञापन फर्म DoubleClick द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था.
3. उन्होंने कुछ समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी कार्य किया था. जिसके बाद वह पुनः डबलक्लिक में शामिल हो गए जिसको बाद में गूगल ने टेकओवर कर लिया था.
4. नील मोहन ने यूट्यूब के विस्तार में अहम भूमिका रही है, उन्होंने यूट्यूब मेम्बरशिप सर्विस यूट्यूब प्रीमियम, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, यूट्यूब किड्स जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के लांच में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही उन्होंने मोबाइल, डेस्कटॉप और टेलीविज़न ऐप्स से जुड़ी सेवाओं को लांच करने और आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई है.
5. वह यूट्यूब के अलावा वह कई कंपनियों के बोर्ड निदेशक में भी शामिल है. नील मोहन ने CEO बनने पर ख़ुशी जाहिर की और सुसान का धन्यवाद भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूट्यूब के महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित है.
भारतीय मूल के सीईओ:
सीईओ | कंपनी |
नील मोहन | यूट्यूब |
सुंदर पिचाई | गूगल |
अरविन्द कृष्णा | आईबीएम |
राज सुब्रमण्यम | फ़ेडेक्स |
शांतनु नारायण | एडोब |
निकेश अरोड़ा | पाल आल्टो |
जॉर्ज कुरियन | नेटएप्प |
रघु रघुराम | वीएमवेयर |
Today, after nearly 25 years at @Google, I’m stepping back to start a new chapter. I'm inspired every day by creators around the world who bring people together on @YouTube. It's been an honor to have a front row seat to this incredible community. https://t.co/063sYalPzX
— Susan Wojcicki (@SusanWojcicki) February 16, 2023
इसे भी पढ़े:
Ind vs Aus: पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड
UN: भारत, संयुक्त राष्ट्र के इस आयोग की करेगा अध्यक्षता, UN में रुचिरा कंबोज ने जताया आभार