1. Home
  2. Hindi
  3. Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी आज, 13,500 पन्नों की चार्जशीट हुई थी तैयार, भारत ने 12 दिन में लिया था बदला

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी आज, 13,500 पन्नों की चार्जशीट हुई थी तैयार, भारत ने 12 दिन में लिया था बदला

Pulwama Attack: आज ही के दिन पुलवामा हमले को 14 फरवरी 2019  को जम्मू-कश्मीर में अंजाम दिया गया था, जिसे चार साल पूरे हो गए हैं। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई जवान घायल हुए थे। यह हमला कश्मीर में पुलिस बल पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था। वहीं, इस हमले को घर से लापता आदिल डार ने अंजाम दिया था, जिसके तार जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए थे।

पुलवामा अटैक
पुलवामा अटैक

Pulwama Attack: 14 फरवरी को एक दर्दनाक दिन के रूप में भी याद किया जाता है। इसी दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल(सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई जवान घायल हो गए थे। इस हमले में अपने घर से एक साल से लापता आदिल डार ने अंजाम दिया था, जिसके तार हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने 12 दिनों में ही बालाकोट स्ट्राइक कर बदला पूरा किया था। पुलवामा अटैक से जुड़ी पूरी कहानी जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

 

14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला करीब 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर के लिए सुबह साढ़े तीन बजे निकला था। सेना की योजना सूरज ढलने से पहले श्रीनगर पहुंचने की थी। हालांकि, इस बीच ही एनएच-44 पर दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर एक कार जवानों से भरी बस से जा टकराई। कार में बड़ी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था, जिसकी वजह से मौके पर बड़ा धमाका हुआ। इस घटने में बल के 40 जवान मारे गए थे, जबकि कई जवान बुरी तरह जख्मी हो गए थे। 

 

जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने ली थी जिम्मेदारी

इस आंतकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। संगठन की ओर से हमले को अंजाम देने वाले आदिल डार का एक वीडियो भी जारी किया था। 

 

कौन था आदिल डार

आदिल डार जम्मू-कश्मीर का ही निवासी थी। आदिल ने घटना से एक साल पहले ही जैश-ए-मोहम्मद संगठन को ज्वाइन किया था। वहीं, आदिल के परिवार के मुताबिक, उसके परिजनों ने उसे मार्च 2018 में आखिरी बार देखा था, जब वह साइकिल लेकर निकल गया था, जिसके बाद वह कभी नहीं लौटा था। आदिल के अभिभावक के मुताबिक, आदिल को 2016 से 2018 तक पुलिस द्वारा कई बार गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इस बीच उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया था। इन वर्षों में आदिल काफी कट्टर बन चुका था। 

 

कार में लदा था 300 किलो विस्फोटक

पुलवामा हलमे में बस से भिड़ने वाली कार में 300 किलो विस्फोटक लदा हुआ था, जिसमें करीब 80 किलो आरडीएक्स था, जो कि खतरनाक विस्फोटक होता है। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने जांच की थी।, जिसमें करीब 13500 पन्नों की चार्जशीट बनाकर 19 लोगों को आरोपति बनाया गया था। 

 

12 दिनों में भारत ने लिया था बदला

पुलवामा हमले के बाद भारतीयों में काफी रोष था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की निंदा करते हुए बदले की बात कही थी। भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 की रात में 12 मिराज 2000 फाइटर जेट के माध्यम से एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस हमले में करीब 300 आंतकियों को मौत के घाट उतारा गया था। 

 

पढ़ेंः Smriti Mandhana: बीकॉम पास है WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, 9 साल की उम्र में मिला था हुनर दिखाने का पहला मौका