1. Home
  2. Hindi
  3. UP Lekhpal Result 2022: जल्द जारी होगा लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट साथ ही जल्द आयेंगी नई भर्तियाँ

UP Lekhpal Result 2022: जल्द जारी होगा लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट साथ ही जल्द आयेंगी नई भर्तियाँ

UPSSSC जल्द 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लेखपाल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. साथ ही PET रिजल्ट घोषित होने के बाद जल्द ही नई लेखपाल भर्तियों की भी घोषणा की जा सकती है. यहाँ देखें पूरी डिटेल्स 

UPSSSC लेखपाल रिजल्ट 2022
UPSSSC लेखपाल रिजल्ट 2022

UP Lekhpal Result 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इन्जार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी UPSSSC जल्द ही लेखपाल परीक्षा 2022 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. ये परीक्षा 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. साथ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा PET परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही उम्मीदवार लेखपाल की नई भर्तियों के इन्तजार में भी हैं. ये भर्तियाँ भी आयोग की तरफ से जल्द ही घोषित की जाएंगी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग द्वारा 31 जुलाई 2022 को लेखपाल परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग द्वारा इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा करीब 69 हजार आपत्तियां दर्ज करवाई गईं थी. साथ ही अभ्यर्थी 3 प्रश्नों को भी गलत मान रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि, आयोग उम्मीदवारों द्वारा दी गईं आपत्तियों को ध्यान में रख कर ही रिजल्ट जारी करेगा. 

इस परीक्षा के लिए कुछ अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं और जिसके बाद से परीक्षा का मामला अदालत में विचाराधीन है. जैसे ही इस रिजल्ट का मामला कोर्ट से क्लियर होता है आयोग द्वारा जल्द ही इसका फाइनल रिजल्ट तब ही घोषित किया जायेगा. उम्मीदवार अपने रिजल्ट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट को रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए चेक करते रहें.

कब तक आएँगी नई भर्तियाँ ?

विभिन्न मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में लेखपाल के करीब 5 हजार पद रिक्त हैं और आयोग इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करने वाला है. UP PET परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से नई भर्तियों का मार्ग भी खुल गया है और आयोग जल्द ही अगली भर्तियों की अधिसूचना भी जारी करने वाला है. UP PET परीक्षा 2022 में सफल उम्मीदवार भी अब नई भर्तियों के इन्तजार में हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है आयोग पिछली भर्ती की तरह इस बार भी लेखपाल परीक्षा के लिए PET सर्टिफिकेट को मुख्य आधार मान सकता है.