तमिलनाडू जेनेरशन एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन कोऑपरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) ने टेक्निकल असिस्टेंट/इलैक्ट्रिकल एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 16 मार्च 2016 के पहले निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं. - 01/2016
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 02 मार्च 2016
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 मार्च 2016
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 18 मार्च 2016
लिखित परीक्षा का समय एवं तिथि - 03 अप्रैल 2016
रिक्तियों का विवरण:
पद नाम:
टेक्निकल असिस्टेंट/इलैक्ट्रिकल-
इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलैक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग - 455 पद
इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंग - 35 पद
कम्प्यूटर साइंस/इनफॅारमेशन टेक्नोलोजी - 10 पद
टेक्निकल असिस्टेंट/मेकैनिकल - 25 पद
असिस्टेंट ड्राफ्टमैन - 50 पद
फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) - 900 पद
आवश्यक योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता
• टेक्निकल असिस्टेंट/इलैक्ट्रिकल- इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलैक्ट्रिकल तथा इलैक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा या इनफॅारमेशन टेक्नोलोजी में डिप्लोमा
• टेक्निकल असिस्टेंट/मेकैनिकल - मेकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
• असिस्टेंट ड्राफ्टमैन - ड्राफ्टसमैन (सिविल) एवं ड्राफ्टसमैन (मेकैनिकल) के उद्योग में आईटीआई क्राफ्टसमैनशिप सर्टिफिकेट
• फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) - इलैक्ट्रिकल में आईटीआई (नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/ नैशनल ऐप्रेंटिस सर्टिफिकेट)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए टीएएनजीईडीसीओ के वेबसाईट www.tangedco.directrecruitment.in पर 16 मार्च 2016 तक या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
• ओसी, बीसीओ, बीसीएम, एमबीसी/डीसी - 500 रूपये
• एससी/एसटी - 250 रूपये
सभी समुदायों के बेसहारा विधवा एवं निःशत्तजन के लिए - 250 रूपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation