पश्चिम बंगाल सरकार, कार्यालय, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा और जिला मजिस्ट्रेट, हुगली ने सहायक इंजीनियर, कार्यक्रम समन्वयक, तकनीकी अधिकारी, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक और कार्यक्रम प्रबंधक लेखा के पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 27 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 27 दिसंबर 2015
पदों का विवरण
पद का नाम
- सहायक इंजीनियर : 01 पद
- कार्यक्रम समन्वयक : 01 पद
- तकनीकी अधिकारी : 01 पद
- सहायक कार्यक्रम प्रबंधक : 01 पद
- कार्यक्रम प्रबंधक : 01 पद
- तकनीकी सहायक : 02 पद
- कंप्यूटर सहायक : 03 पद
- कार्यक्रम सहायक : 13 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :
- सहायक इंजीनियर : बीई (सिविल).
- कार्यक्रम समन्वयक (प्रशिक्षण और आईइसी) : एमएसडब्ल्यू+ सामाजिक संप्रेषण/ग्रामीण विकास के संबंधित क्षेत्र में 2वर्ष का अनुभव.
- तकनीकी अधिकारी (हॉर्टिकल्चरएंडफॉरेस्टरी) :कृषिविज्ञानमेंन्यूनतम 55% अंकों के साथ ऑनर्सस्नातक+ किसीमान्यताप्राप्तसंस्थासे6 महीने का कंप्यूटर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम.
- सहायक कार्यक्रम प्रबंधक (एमआईएस) : 55% अंकों के साथ बीसीए या 55% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में ऑनर्सस्नातक या डीओईएसीसी के ‘ए’लेवल के साथ किसी भी विषय में स्नातक.
- कार्यक्रम प्रबंधक लेखा : न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमकॉम/इंटरमीडिएटसीए/इंटरमीडिएटआसीडब्ल्यूए और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव तथा किसी मान्यताप्राप्त संगठन से एफएपैकेजेज में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम.
- तकनीकी सहायक : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
- कंप्यूटर सहायक : हायरसेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण और किसी मान्यताप्राप्त संस्था से कंप्यूटर के प्रयोग में औपचारिक प्रशिक्षण और न्यूनतम 6,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटाएंट्री की गति.
- कार्यक्रम सहायक : फिजिक्स और मैथ्स सहित साइंसस्ट्रीम में 60% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण.
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए http://www.hooghly.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 11 जनवरी 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation