मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नें जॉइंट डायरेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 जून 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. परन्तु दूर-दराज क्षेत्रों के उम्मीदवार 28 जून 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है.
मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान भर्ती के तहत कुल 09 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें जॉइंट डायरेक्टर(कैपेसिटी बिल्डिंग), डिप्टी डायरेक्टर(कैपेसिटी बिल्डिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर(कैपेसिटी बिल्डिंग), ट्रेनिंग ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल), जूनियर इंजीनियर(एल्क्ट्रिकल) प्रत्येक के लिए एक एक पद आवंटित किये गए हैं.
पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- जॉइंट डायरेक्टर(कैपेसिटी बिल्डिंग) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर होना आवश्यक है. साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी में कार्य कार्य करने का ज्ञान भी होना आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
जॉइंट डायरेक्टर के पद के लिए आयु सीमा 50 वर्ष, ट्रेनी ऑफिसर के लिए 40 वर्ष असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 40 वर्ष एवं असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) के लिए 56 वर्ष निर्धारित किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन हेतु सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपया आवेदन शुल्क अदा करना पड़ेगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क मात्र 250 रूपये हैं.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 जून 2016 तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- संयुक्त निदेशक (प्रशासन), ओपन स्कूलिंग, ए-24-25, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर -62 के राष्ट्रीय संस्थान, नोएडा - 201309, यूपी. परन्तु दूर-दराज क्षेत्रों जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों/सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, लाहौल एवं स्पीति के उम्मीदवार 28 जून 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation