सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह काफी खास है जहाँ 18000+ से अधिक नौकरियों की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त होने वाला है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपना आवेदन अभी भी भेज सकते हैं जिसमें रेलवे, बैंक, डिफेंस, SSC, सहित अन्य संगठनों द्वारा भी विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
नई जोड़ी गई रिक्तियां
उपभोक्ता मामले तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भर्ती 2017: डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य वेकेंसी
वीओसी पोर्ट में ड्राइवर व अन्य 9 पदों के लिए vocport.gov.in पर करें आवेदन
स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली में एमटीएस प्रयोगशाला और अन्य 13 पदों के लिए करें आवेदन
UPSC NDA & NA परीक्षा(I) 2017 के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें इतने बड़े पैमाने पर वेकेंसी का निकलना एक शानदार अवसर है, आपके पास इन वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए यह अंतिम सप्ताह आपके पास है और आप चाहे तो इनके लिए आवेदन कर इन पदों के लिए दौड़ में खुद को शामिल कर सकते हैं.
आयुध निर्माणी बोर्ड, नागपुर ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल कुल 6948 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 7 फ़रवरी 2017 तक भेज सकते हैं.
सतारा जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड, (डीसीसीबी) सतारा ने क्लर्क के 246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 06 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य संगठन जिसमे इस सप्ताह वेकेंसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाएगी उनमे शामिल है. डीआरएमएलआईएमएस, लखनऊ, गुजरात एसएसएसबी में निकली क्लर्क सहित अन्य 127 पदों पर वेकेंसी, रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी पदों के लिए निकली वेकेंसी आदि.
समय पर आपके द्वारा किया गया आवेदन आपके लिए एक नया अवसर ला सकता है और सरकारी नौकरियों के लिए आपके द्वारा की जा रही तैयारिओं को उसके अंजाम तक पहुंचा सकता है. तो जल्दी करें इसके पहले की अवसर आपसे दूर चला जाए, आप इन 18000+ से अधिक नौकरियों के लिए इस अंतिम सप्ताह में आवेदन कर सकते है.
इसके लिए यह आवश्यक है कि आप पहले सरकारी अधिसूचना को डाउनलोड करें और फिर
सहित तरीके इस इनके लिए अपना आवेदन भेजें. इसके लिए आवश्यक हैकि आप सभी वेकेंसी की एक सूचि बनाकर उनका अध्ययन करें और फिर उनके पात्रता मानदंड और अन्य जरुरी दस्तावेजों को कलेक्ट कर अलग-अलग उनके लिए आवेदन करें.
याद रखे, किसी भी प्रकार की आपकी जल्दबाजी से आपको एक मौका से हाथ धोना पड़ सकता हैं इसलिए यह आवश्यक हैकि आप बिना कोई गलती के अच्छे तरीके से उनके लिए अपना आवेदन भेजें.
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इस सप्ताह अंतिम तिथि समाप्त हो रहे सभी सरकारी नौकरियों की सूची देख सकते हैं.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में 1040 तकनीकी एवं अन्य स्टाफ पदों हेतु मैट्रिक पास करें आवेदन
आरएजेयूवीएएस में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 181 पदों के लिए rajuvas.org पर करें आवेदन
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन में 1090 प्रधानाचार्य और शिक्षण के पदों पर निकली वेकेंसी
CRIS (रेलवे) ने जूनियर इंजीनियर के 54 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Govt Jobs for Women: 456 सुपरवाइजर के पदों हेतु करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता स्नातक, आयु सीमा 32 वर्ष
गुजरात एसएसएसबी में निकली 73 सोशल वेलफेयर ऑफिसर पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
महाजेनको ने सीनियर केमिस्ट समेत 390 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
गुजरात एसएसएसबी में निकली क्लर्क सहित अन्य 127 पदों पर वेकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
आर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल 6948 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 7 फ़रवरी
डीआरएमएलआईएमएस, लखनऊ में सिस्टर व अन्य 271 पदों के लिए करें आवेदन
एमबीबीएस हेतु बैंक नौकरियां! भारतीय स्टेट बैंक में चिकित्सा अधिकारी के 44 पद, ऑनलाइन आवेदन करें
महाराष्ट्र में निकली ढेरों बैंक नौकरियां,246 क्लर्क पदों के लिए करें आवेदन,sataradccb.com
एमसीजीएम में चालक के 133 पदों के लिए mcgm.gov.in पर 09 फरवरी तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी पदों के लिए करें आवेदन
गर्वमेंट स्कूल, मिजोरम में टीचर के 111 पदों के लिए mpsc.mizoram.gov.in पर करें आवेदन
ईआईसी भारत में तकनीकी अधिकारी व अन्य 46 पदों के लिए eicindia.gov.in पर करें आवेदन
भाविनि में तकनीशियन के 70 पदों के लिए 10 फरवरी तक bhavini.nic.in पर करें आवेदन
असिस्टेंट टीचर की 1335 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
अरुणाचल प्रदेश पीएससी में रेंज फारेस्ट ऑफिसर के 33 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
HPCL ने ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
GSSSB में नर्स व अन्य 948 पदों के लिए gsssb.gujarat.gov.in पर करें आवेदन
आंध्र बैंक ने पार्ट टाइम स्वीपर्स के 94 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
344 COY ASC (SUP), C/O APO ने फायरमैन समेत 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
रेलवे जॉब्स: पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी एवं डी के 426 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
भारतीय नौसेना ने फायरमैन के 62 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation