ऑफिसर कमांडिंग, 235 कंपनी एएससी (सप.) ने : ग्रुप सी श्रेणी में श्रमिक एवं मजदूर के पद पर भर्ती हेतु पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर (अंदमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप के उम्मीदवारों हेतु 28 दिन) निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिन
• अंदमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप के उम्मीदवारों हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 28 दिन
रिक्ति विवरण:
• ग्रुप सी श्रेणी में श्रमिक एवं मजदूर – 03 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन अथवा इसके समकक्ष. शारीरिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हों और कठोर श्रम एवं कार्य करने में सक्षम हों.
वेतनमान: पीबी रु.5200-20200/-+ग्रेड वेतन रु.1800/-
आयु सीमा:
अनारक्षित: 18 – 25 वर्ष
अपिव: 18 – 28 वर्ष
अनुजनजा: 18 – 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक/ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिन (अंदमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप के उम्मीदवारों हेतु 28 दिन) के भीतर ऑफिसर कमांडिंग, 235 कंपनी एएससी सप्लाई टाइप ‘सी’ पिन – 905235, सी/ओ 56 एपीओ के पते पर आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
235 कंपनी एएससी (सप.) टाइप सी भर्ती अधिसूचना 2015 – 16: 03 श्रमिक एवं मजदूर पद
ऑफिसर कमांडिंग, 235 कंपनी एएससी (सप.) ने : ग्रुप सी श्रेणी में श्रमिक एवं मजदूर के पद पर भर्ती हेतु पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation