कुछ इस तरह अपने पैशन को बदलें प्रॉफेशन में

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जिनके ज़रिये आप आसानी से अपना पैशन यानि अपनी रूचि पहचान खुद को सफलता की सही दिशा में आसानी से ले जा सकते हैं |

सबसे पहले जाने की पैशन क्या है- अक्सर हमारी ये धारणा होती है कि हम अगर खुद को पढ़ाई मे कमजोर पाते है तो हम अपना भविष्य तय कर लेते है कि हम तो कुछ नही कर पायेगें| ज्यादा बड़ा सोचने के बजाय हम अपनी जीदंगी किसी तरह गुजार कर जीने की सोचने लगते है ,या फिर पढ़ाई में अच्छे निकले लेकिन आगे चलकर वह सफलता हासिल नही कर पाये जो हम कर सकते थे, क्योकि हम अपने अन्दर कि आवाज ही नही सुन पाते बस सफलता डॉक्टर, इंजिनीयर बन जाने मे ही नज़र आती है लेकिन आप ही बताये कि क्या होता अगर सचिन क्रिकेट मे आने के बजाय किसी बैकं मे नौकरी कर रहे होते या लता मंगेशकर संगीत से जुड़ने के बजाय किसी स्कूल मे टिचर होती तब शायद हम आप इन्हे जानते भी नहीं लेकिन आज हम क्या सभी लोग इन्हे जानते हैं | तो अगर ये अपनी सफलता तक पहुँच कर संतुष्ट हैं तो इसलिए क्युकि इन्होने ने सही समय पर समझा की इनका रुजहान कहाँ है क्युकि आपका खुद का रुजहान ही आपका पैशन है जिसे सही समय पर पहचान कर आप भी विजेता बन सकते हैं |

Career Counseling

know your passion

प्रोफेशन क्या है – प्रोफेशन हमे हमारी पहचान देता है जिससे लोग हमे जानते हैं जैसे आज लता मंगेशकर को पूरी दुनिया उनके सिंगिंग प्रोफेशन से जानती है | पैशन जब प्रोफेशन बनता है तभी इंसान कमियाबी की बुलंदियों पर पहुँचता है और प्रशन्न रहता है की मैंने जो चाहा मुझे वो चीज़ ज़िन्दगी में मिली |

एक प्रोफेशन वो भी हो सकता है की आज हम किसी स्कूल में अच्छे टीचर हों और ज़िन्दगी में अच्छी शोहरत होने के बावजूद हम अपने इस टीचर वाले प्रोफेशन से ख़ुश न हों क्योंकि पैशन था एक न्यूरोलॉजिस्ट बन्ने का | ये ज़रूरी नही है की जो हमारा प्रोफेशन हो उसके लिए हम खुस ज़िम्मेदार हो | जब हमको बहुत सारी परिस्तिथियों के कारण अपने पैशन से कोम्प्रोमाँइज करना पड़ता है और ऐसा करते करते अंत में हम जिस जॉब में जाकर सेटल हो जाते है वही हमारा प्रोफेशन बन जाता है |

आज हम बताने जा रहें हैं की आप अपने पैशन को कैसे आपके सफलता का कारण बना सकते हैं | इसके लिए हम सभी को अपने पैशन को जानना ज़रूरी है | अपने पैशन को प्रॉफेशन में बदलने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपकी पसंद क्या है क्युकि आपका रुझाव जिस ओर ज्यादा है आप उसी में कामयाबी पा सकते हैं अच्छी तरह जान लें की आपकी योग्यता क्या है, तो आप अपने पैशन को अपना प्रॉफेशन बड़ी आसानी से बना सकते हैं, और यह आपके करियर के लिए सबसे अच्छा मौका होगा | अगर हम टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी की  बात करें तो हम आसानी से समझ सकते हैं की उन्होंने अपने पैशन को चुन आज कामयाबी हासिल की और उस कामयाबी से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं | क्यूंकि उन्होंने सही समय पर अपने पैशन को पहचान उसपर कड़ी मेहनत की, पूरी तरह से अपने पैशन के लिए संघर्ष में लग गये और आखिर कर वो विजेता बने |

1 : सबसे पहले अपनी पसंद जाने :

आपको अपने पैशन को अपना प्रॉफेशन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पसंद जाननी होगी आप अपने आप से पूछे कि आपको क्या पसंद है आप जो काम करना चाहते है या झा से भी आप अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं क्या वह आपको पसंद है या उस सब्जेक्ट या वह काम आपको खुद करने में कितना अच्छा लगता है, कहने का सीधा मतलब है की जिस भी काम को आप कर रहे है उसमें आपका इंटरेस्ट कितना है | अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलने के लिए  अपने जूनून को अच्छे से जान लें क्युकि यह ही आपको आगे के लिए सही मार्गदर्शन करेगी |

2 : अपने डर को रखें अपने सोच से दूर :

हम सभी के अन्दर एक काल्पनिक डर होता है जो कई बार हमे कुछ करने से पीछे प्रोत्साहित करता है जो मात्र हमारी एक कल्पना होती है  यह हमारे खुद का बनाया एक भ्रम  होता है और यही वह डर है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने से रोकता है इस डर के कारण हम  कई बार बहुत कुछ अच्छा सोच कर भी आगे नही बढ़ पाते | अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पाते है इसीलिए अगर आपने यह निश्चय ले लिया है की आपको अपने पैशन को लेकर आगे बढ़ना है तो सबसे पहले अपने अन्दर के डर को दूर करें और खुद पर भरोसा करें |

3 : खुद के पैशन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करें  :

जो भी आपकी पसंद है या जिस छेत्र में भी आपको काम करना पसंद है उस कार्यक्षेत्र से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें, जो आपको आपके फील्ड में ऊपर तक ले जाने में आपकी मदद करेगी | इसके लिए आप अपने पैशन से सम्बंधित बुक, ब्लॉग, मैगजीन आदि पढ़ सकते हैं या उस फील्ड से जुड़े लोगो के संपर्क में आ कर आप उससे जुड़ी हर बात को जान सकते हैं |

4 : एक्सपर्ट्स की सलाह ज़रूर लें :

अगर आप अपने पैशन को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते है तो इसके लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि आप पहले उन लोगों की एक लिस्ट तैयार कर ले जो लोग आपसे पहले उस क्षेत्र में काम कर रहे हैं या कर चुके है जिनकी सलाह और एक्सपीरियंस आपके काम को अच्छा मार्गदर्शन दे पाए | आप उनके साथ संपर्क बनाकर जानकारी हासिल कर सकते है इससे आपको अपने फील्ड से सम्बंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी जो आपके कार्य क्षेत्र को सुचारू रूप से चलाने के एक एहम भूमिका निभाएगा |

5 : परिवार के सदस्यों से लें सुझाव :

पैशन को अपना प्रॉफेशन बनाने का सबसे अच्छा तरीका है यह है कि आप सबसे पहले इस बारे में अपने परिवार वालों की राय लें उन्हें समझाए की आपका पैशन क्या है आपकी रूचि किस काम में है,  और अपने इस महत्वपूर्ण फैसले में अपने परिवार को ज़रूर शामिल करे | अगर आपके परिवार वाले आपके फैसले से सहमत नहीं है तो आप उन्हें समझने की कोशिश करें, उन्हें बताये की आपने अपने पैशन से जुड़ी करियर के लिए क्या सोचा है कैसे आप इसमें सफल हो सकते हैं |

6 : अपने प्रॉफेशन की संभावनाओं पर पूरा ध्यान केन्द्रित रखें :

सफ़लता के लिए कोई न कोई कीमत चुकानी होती है और बिना मेहनत और परिश्रम  सफलता नहीं पा सकते है अगर आप अपने पैशन को अपने प्रॉफेशन के रूप में चुनते है तो आपको पैसे कमाने से ज्यादा ध्यान प्रॉफेशन की संभावनाओं पर देना होगा, क्युकि शुरुआत में आपको यह देखना ज्यादा ज़रूरी है की आप कितनी लगन से अपने पैशन की हर संभावना हर कोशिश पर खरे उतारते हैं, और आपको इस बात पर अधिक ध्यान देना होगा  |

7 : हमेशा पॉजिटिव सोच रखे अपने काम के प्रति :

आप जो भी करना चाहते है या अपने जीवन में जो भी बनना चाहते है उसे लक्ष्य के प्रति सफलता कि कल्पना करते रहें | हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ काम करें | इस बात कि कल्पना करे की सफलता आपके साथ है और आप जो भी सफलता पाते है उसे डायरी में नोट करते रहे |

8 : ठीक समय पर एक्शन लें :

यह बहुत ही जरूरी है कि आप जो भी करना चाहते हैं उसके प्रति निर्णय सोच समझ कर ठीक समय पर लें | निर्णय लेने में देर किये बिना समय रहते उसके लिए एक्शन ले क्योकि अगर आप समय पर कदम नहीं उठाएंगे तो हो सकता है कि आपको वैसा मौका दुबारा न मिले और आगे चल कर आपको उसपर पछतावा हो | तो बेहतर ये ही होगा की अपने जूनून को अपना करियर बनाने के लिए  बिना देर किये हुए सही समय पर सही निर्णय लें और संतुष्टि के साथ सफलता की ओर आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें |

निष्कर्ष- इस लेख में बताये टिप्स और सलाह को अगर आप फॉलो करें तो आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकतें हैं | क्युकि हर किसी के जीवन में यह स्थिति आती है जब हमें समझ नहीं आता कि हमें अपने जीवन में क्या करना है, कई बार हम सोचते है कि अगर हम ये काम करेंगे तो क्या हमें इसमें सफलता मिलेगी इस तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में चलते रहते हैं, इन सभी बातों का एक ही कारण है की हम अपने रूचि को नही पहचान पातें | आशा है की हमारी सलाह आपको आपके पैशन से सही तरीके से जोड़ कर कामयाब करे |

शुभकामनायें !!

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories