सरकारी नौकरियों की खातिर होने वाले परीक्षाओं में बढ़ते नक़ल और अन्य हथकंडो ने सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने को मजबूर कर दिया था. और इसी के अंतर्गत सरकार ने अब फैसला किया है कि सरकारी नौकरी के लिए होने वाले सभी परीक्षाओं में आधार नंबर को लिंक करना अनिवार्य बनाई जाएगी.
हाल में जारी अपडेट के अनुसार रेलवे की परीक्षाओं के सन्दर्भ में रेलवे भर्ती बोर्डों ने यह सुनिश्चित किया है कि उम्मीदवारों को अब आगे के किसी भी रेलवे की परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उनको 12 अंकों का आधार संख्या या 28 अंकों के आधार पंजीकरण रसीद के संख्या से जोड़ना आवश्यक हो जाएगा. बाद में परीक्षा के समय में उम्मीदवार के उंगली का प्रिंट बायोमेट्रिक के माध्यम से लिया जाएगा और उसकी जांच सर्वर के साथ की जाएगी. जाहिर है कि इस नई पहल से निश्चित रूप से धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों पर लगाम लगेगी और उम्मीदवारों की पूर्ण पहचान वैज्ञानिक तरीकों की की जाएगी.
अधिकारियों के अनुसार इस नए व्यवस्था से रेलवे परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी और इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे. इस नए व्यवस्था को देश भर में प्रयोग के लाया जायेगा सिर्फ जम्मू-कश्मीर, मेघालय और असम राज्यों को छोड़कर. इन तीनों राज्यों में उम्मीदवारों के लिए वैध पासपोर्ट नंबर, मतदाता-आईडी कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या किसी अन्य वैध सरकारी पहचान कार्ड नंबर दर्ज को दर्ज कराना आवश्यक होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी एवं डी के 426 पदों के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती: अगले चरण की परीक्षा 17 जनवरी से
वर्ष 2016 की टॉप रेलवे नौकरियां: विस्तृत जानकारी, वर्तमान स्थिति और संभावनाएं
सेंट्रल रेलवे भर्ती: ग्रुप सी के 02 पदों के लिए करें आवेदन
कोंकण रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पदों पर वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation