अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने संविदा के आधार पर 1 जनवरी 2017 से 30 जून 2017 की अवधि तक के लिए जूनियर रेसिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2016
पदों का विवरण:
पद का नाम- जूनियर रेसिडेंट
विभाग:
ब्लड बैंक
ब्लड बैंक(सीएनसी)
ब्लड बैंक(ट्रामा सेंटर)
कार्डियाक्रेडोलॉजी
रिहेमाटोलॉजी
कम्यूनिटी मेडिसिन
सीटीविएस
डर्माटोलॉजी एंड वेनेरेओलॉजी
ईएचएस
इमरजेंसी मेडिसिन
इमरजेंसी मेडिसिन(ट्रामा सेंटर)
जेरियट्रिक मेडिसिन
लैब मेडिसिन
लैब मेडिसिन(ट्रामा सेंटर)
नेफ्रोलॉजी
न्यूरोलॉजी
न्यूरोसर्जरी(ट्रामा सेंटर)
न्यूरोरडियोलॉजी
ओर्थोपेडिक्स(ट्रामा सेंटर)
पीडियाट्रिक्स(काजुअलिटी)
सायकेट्री
रेडियोलॉजी(ट्रामा सेंटर)
रेडियोथेरेपी
सर्जरी(ट्रामा सेंटर)
डेंटल सर्जरी+सीडीईआर
जूनियर रेसिडेंट के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस/बीडीएस या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.