ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 2000 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नर्सिंग ऑफिसर्स (स्टाफ नर्स ग्रेड-2) के चयन के बाद इनको भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर एम्स में नियुक्त किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org के माध्यम से 08 अक्टूबर 2018 से 29 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एम्स रिक्रूटमेंट 2018 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग स्नातक या जनरल नर्सिंग मिडविफरी में डिप्लोमा होना चाहिए. 21 से 30 वर्ष के मध्य की आयु के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
एम्स द्वारा शुरू की जा रही भर्ती 2018 प्रक्रिया का ऑनलाइन आवेदन लिंक 08 अक्टूबर को सक्रिय होगा और उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर चुना जाएगा जो पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों पर 07 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रेड बी) के 1372 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों (वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल एंड लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल) के लिए सीधी भर्ती हेतु नर्सिंग अधिकारी, ग्रेड-बी के लिए एम्स दिल्ली द्वारा भर्ती की जा रही है.
AIIMS दिल्ली नर्सिंग ऑफिसर ऑनलाइन आवेदन लिंक 31 जनवरी 2019 को सक्रिय हो जाएगा और उम्मीदवार 07 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकेंगे. नर्सिंग ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो भारत भर में 28 फरवरी 2019 को विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org के माध्यम से AIIMS नर्सिंग ऑफिसर 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1372 नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों में से, 1272 रिक्तियों में सफदरजंग अस्पताल, 58 कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में और 42 लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड हॉस्पिटल में हैं.
एम्स दिल्ली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडियन नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में नर्सिंग या डिप्लोमा में डिग्री पास होने चाहिए. उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए वेतनमान मैट्रिक्स में लेवल 07 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि- 31 जनवरी 2019
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथ - 07 फरवरी 2019 शाम 05:00 बजे तक
• परीक्षा की तिथि- 28 फरवरी 2019
• एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि- 19 फरवरी 2019
पद रिक्ति विवरण:
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड III) - 1372 पद
• वीएमएमसी सफदरजंग अस्पताल - 1272 पद
• कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल - 58 पद
• लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल - 42 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या बी.एससी नर्सिंग रेगुलर कोर्स. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नर्सिंग; या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी के बाद बेसिक नर्सिंग.
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स या नर्स और मिड-वाइफ के रूप में पंजीकृत. न्यूनतम पचास बेड वाले अस्पताल में दो और डेढ़ साल की अवधि का अनुभव.
आयु सीमा:
21 से 30 साल
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org के माध्यम से 31 जनवरी 2019 से 07 फरवरी 2019 शाम 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारिक सूचना पीडीएफ डाउनलोड:
ऑनलाइन आवेदन लिंक
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
----
अक्टूबर 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- साप्ताहिक रोजगार समाचार (27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2018)
- UPSSSC कम्बाइंड / जूनियर इंजीनियर - 1477 इलेक्ट्रिकल, सिविल और अन्य पद - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- ITBP - 218 कांस्टेबल - अंतिम तिथि- 27 नवंबर 2018
- AP DSC - 7676 टीचर पद - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 63416 SI, कांस्टेबल, फायरमैन, जेल वार्डर और रिजर्व कैवरी फोर्स की भर्ती
- रेलवे भर्ती अक्टूबर 2018, 4600+ पद: दक्षिण पूर्वी रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे व अन्य
- NHM, असम - 117 फिजियोथेरेपिस्ट, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और अन्य - अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2018
- बिहार ग्रामीण विकास विभाग - 278 सहायक सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर 2018
- भारतीय सेना भर्ती रैली 2018: जानें जानें कहां-कहां हो रही है रैली, योग्यता व चयन प्रक्रिया
- MP व्यापम 22704 टीचर भर्ती - अंतिम तिथि बढ़ी 30 अक्टूबर 2018 तक
- कैनरा बैंक - 800 प्रोबेशनरी ऑफिसर - अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2018
- भेल - 250 टेक्निशियन अप्रेंटिस - अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2018
- झारखंड पुलिस - 66 सोल्जर, सुबेदार और अन्य पद - अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2018
- हरियाणा पीएससी - 107 सिविल जज - अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018
- 490 पुलिस सब-इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- गेल इंडिया लिमिटेड - 93 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन-एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि- 21 नवंबर 2018
- UPUMS - 100 स्टाफ नर्स पद - अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2018
- गुजरात लोक सेवा आयोग - 765 असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- हिमाचल प्रदेश PSC - 100 असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिहार - 127 वार्डन कम टीचर, स्टेनो व अन्य - अंतिम तिथि: 02 नवम्बर 2018
- TNCWWB - 177 जूनियर असिस्टेंट एवं DEO पद - अंतिम तिथि- 2 नवंबर 2018
- SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2018 नोटिफिकेशन - मंत्रालयों में स्टेनो जॉब्स - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2018 नोटिफिकेशन - मंत्रालयों में ट्रांसलेटर जॉब्स - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- इंडियन आर्मी TGC एवं TES जुलाई 2019 कोर्स - अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2018
- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) - 1054 सिक्योरिटी असिस्टेंट पद - अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2018
- इंडियन ऑयल (IOCL) - 2283 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 09 नवंबर 2018
- यूपी रोडवेज - 2922 कंडक्टर - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- हरियाणा रोडवेज (HARTRANS) - 504 भारी वाहन चालक पद - अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 166 सरकारी नौकरियां मैट्रिक पास के लिए - अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2018
- जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) - 1000 मेडिकल ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2018
- पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ & साइंसेज (UHSR)- 197 ग्रुप ए, बी और सी पद - अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2018
- GIPMER, दिल्ली - 111 सीनियर रेजिडेंट के 111 पद - वॉक-इन-इंटरव्यू 01 नवम्बर 2018 तक
- साप्ताहिक रोजगार समाचार (20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2018)
- NHM, उत्तर प्रदेश - 385 स्पेशलिस्ट डॉक्टर पद - अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2018
- 87 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड - 118 अप्रेंटिस - अंतिम तिथि: 09 नवम्बर 2018
- दक्षिण पूर्वी रेलवे - 1785 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- IOCL - 637 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 09 नवंबर 2018
- बिहार में सरकारी नौकरियां: ट्रांसलेटर, क्लर्क, साइंटिस्ट, सहायक, लेखा अधिकारी सहित अन्य कई पद
- OSSSC - 219 एक्साइज कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- NPCIL - 88 स्टाईपेंड्री ट्रेनी पद - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- AIIMS - 2000 नर्सिंग ऑफिसर पद - अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर 2018
- बिहार स्टेट पावर - 175 असिस्टेंट इंजीनियर, एकाउंट्स क्लर्क और अन्य - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- गुजरात लोक सेवा आयोग - 765 टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- आचार्य एनजीरंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी - 142 फैकल्टी पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. - 164 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2018
- बैंक नोट प्रेस - 86 जूनियर टेक्निशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट व अन्य पद - अंतिम तिथि: 09 नवंबर 2018
- यूपी रोडवेज - 1500+ कंडक्टर पद - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- NHM, यूपी - 1163 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- JSSC - 84 ड्राइवर पद - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- पटना यूनिवर्सिटी - 124 गेस्ट / पार्टटाइम टीचर - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- IOCL - 441 टेक्निशियन एवं ट्रेड अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- ओडिशा लोक सेवा आयोग - 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पद - अंतिम तिथि- 28 नवंबर 2018
- MTS की 413 वेकेंसी के लिए 25 अक्टूबर तक होगा आवेदन
- ITBP - 85 कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) पद
- दिल्ली पुलिस - 65 कांस्टेबल पद - अंतिम तिथि- 01 नवम्बर 2018
- SGPGIMS - 161 टेक्निशियन, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी - 374 पद 10वीं पास-ITI होल्डर्स / नॉन आईटीआई के लिए - अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2018
- बिहार - 705 आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका - अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2018
- APVVP - 155 सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट पद - अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2018
- फॉरेस्ट गार्ड - 878 रिक्तियां - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड - 635 अप्रेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- तमिलनाडु फ़ॉरेस्ट यूनिफोर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट कमिटी - 300 फॉरेस्टर पद - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 101 ट्रांसलेटर, क्लर्क सहित अन्य पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- MPMKVVC - 973 ट्रेड अप्रेंटिस व अन्य - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- केंद्रीय आयुध डिपो, पुलगांव (रक्षा मंत्रालय) - 236 कैजुअल वर्कर्स पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड - 441 पद - अंतिम तिथि: 12 नवम्बर 2018
- तमिलनाडु लोक सेवा आयोग - 30 असिस्टेंट जेलर - अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2018
- CSPHCL - 670 डाटा एंट्री ऑपरेटर पद - अंतिम तिथि: 05 नवम्बर 2018
- भारतीय सेना - 96 धार्मिक शिक्षक पद - अंतिम तिथि- 3 नवम्बर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- AIIMS - 2000 नर्सिंग ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ - 418 जूनियर बेसिक टीचर - अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2018
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - 2400+ पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड - 328 टीचर, ऑपरेटर व अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 130 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- UKMSSB - 138 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2018
- BHEL - 320 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- RSMSSB - 1310 NTT (नर्सरी टीचर) - अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation