अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 17 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 जून 2017
• वॉक-इन साक्षात्कार की तिथि - 19 जून 2017 से 13 जुलाई 2017 तक
एएमयू में पदों का विवरण:
गणित
• पीजीटी - 04 पद
• पीजीटी-पीटीटी - 04 पद
• टीजीटी -8 पद
भौतिक विज्ञान
• पीजीटी-पीटीटी -4 पद
रसायन विज्ञान
• पीजीटी -01 पद
• पीजीटी-पीटीटी - 04 पद
• टीजीटी - 02 पद
अंग्रेज़ी
• पीजीटी-03 पद
• पीजीटी-पीटीटी-06 पद
• टीजीटी -06 पद
• टीजीटी-पीटीटी-02 पद
हिंदी
• पीजीटी-03 पद
• पीजीटी-पीटीटी -5 पद
• टीजीटी -2 पद
• टीजीटी-पीटीटी-03 पद
उर्दू
• पीजीटी -2 पद
• पीजीटी-पीटीटी -4 पद
• टीजीटी -2 पद
• टीजीटी-पीटीटी-01 पद
कॉमर्स
• पीजीटी -01 पद
• पीजीटी-पीटीटी-03 पद
जीवविज्ञान
• पीजीटी -01 पद
• पीजीटी-पीटीटी-03 पद
कृषि विज्ञान
• टीजीटी -01 पद
अर्थशास्त्र
• पीजीटी-पीटीटी -4 पद
इतिहास
• पीजीटी -01 पद
• पीजीटी-पीटीटी-02 पद
पीएचई
• पीजीटी-पीटीटी-06 पद
• टीजीटी-03 पद
• टीजीटी-पीटीटी-03 पद
साइकोलॉजी
• पीजीटी-पीटीटी-01 पद
सोशियोलॉजी
• पीजीटी -01 पद
कंप्यूटर
• पीजीटी-पीटीटी-03 पद
• टीजीटी-03 पद
• टीजीटी-पीटीटी-07 पद
• पीआरटी -2 पद
• पीआरटी-पीटीटी-02 पद
धर्मशास्त्र (सुन्नी)
• पीजीटी -2 पद
• पीजीटी-पीटीटी-02 पद
• टीजीटी -01 पद
• टीजीटी-पीटीटी-01 पद
धर्मशास्त्र (शिया)
• पीजीटी-03 पद
फ़ारसी
• पीजीटी -01 पद
• पीजीटी-पीटीटी-01 पद
• टीजीटी -01 पद
अरबी
• पीजीटी-पीटीटी - 01 पद
संस्कृत
• पीजीटी - 01 पद
विज्ञान
• टीजीटी-03 पद
• टीजीटी-पीटीटी-02 पद
जीव विज्ञान
• टीजीटी -2 पद
होम साइंस
• टीजीटी -01 पद
जनरल
• टीजीटी -01 पद
• टीजीटी-पीटीटी-06 पद
PRT (जनरल)
• PRT- 06 पद
• पीआरटी-पीटीटी - 18 पद
भूगोल
• पीजीटी - 01 पद
सामाजिक अध्ययन
• टीजीटी -4 पद
• टीजीटी-पीटीटी-01 पद
• पीआरटी -2 पद
कला
• टीजीटी -01 पद
• टीजीटी-पीटीटी-01 पद
• PRT- 01 पद
खेल
• PRT- 01 पद
शिक्षण पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/ बीएड की डिग्री प्राप्त की हो.
(शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.)
शिक्षण पदों के लिए आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क – रु. 300 / - (गैर-वापसीयोग्य)
एएमयू में शिक्षण के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय, एएमयू, ज़ुबेरी लॉज, मेडिकल रोड, अलीगढ़ -202002 के कार्यालय के रिसेप्शन काउंटर पर संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं या पोस्ट द्वारा उक्त पते पर भेज सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 जून 2017 है.
शिवाजी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की है 83 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
SSPHPGTI, नोएडा भर्ती 2017, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य 29 पदों के लिए निकली वेकेंसी
TANGEDCO भर्ती 2017, सहायक लेखा अधिकारी के 18 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
दयाल सिंह कॉलेज में करें सहायक प्रोफेसर के 72 पदों के लिए अप्लाई
पावरग्रिड भर्ती 2017, फील्ड इंजीनियर्स और फील्ड सुपरवाइजर के 13 पदों के लिए करें अप्लाई
दिल्ली हाई कोर्ट में कोर्ट अटेंडेंट सहित अन्य 77 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
त्रिपुरा में स्वास्थ्य विभाग में है 211 वेकेंसी, 23 एवं 24 जून को होगा साक्षात्कार
WBCSSC भर्ती 2017, हेड मास्टर/ हेडमिस्ट्रेस के 1749 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation