अपेक्स बैंक भर्ती 2021: अपेक्स बैंक, MP (M.P. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने ऑफिसर ग्रेड (डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अपेक्स बैंक ऑफिसर ग्रेड भर्ती के लिए 31 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2021
अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - परीक्षा की तिथि से लगभग 7 दिन पहले.
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि - परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लगभग 03 दिनों के बाद.
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - ऑनलाइन मुख्य परीक्षा परीक्षा से लगभग 7 दिन पहले.
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित होने की तिथि - मुख्य परीक्षा के आयोजन के लगभग 10 दिन बाद
अपेक्स बैंक रिक्ति विवरण:
डिप्टी जनरल मैनेजर (एसएम- I) - 02
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एसएम- II) - 03
मैनेजर एकाउंट्स (MM-I) - 01
मैनेजर लॉ (MM-I) - 01
मैनेजर आईटी (MM-I) - 01
डिप्टी मैनेजर HRMD (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर क्रेडिट (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (एमएम- II) - 01
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर अकाउंट (MM-II) - 01
डिप्टी मैनेजर एग्रीकल्चर (MM-II) - 01
असिस्टेंट मैनेजर एचआरएमडी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर ऑडिट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर एग्रीकल्चर (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर इंश्योरेंस (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर आईटी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर डेटा एनालिस्ट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर नेटवर्किंग (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर (जेएम- I) - 02
असिस्टेंट मैनेजर साइबर सिक्योरिटी (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (जेएम- I) - 01
असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी (जेएम- I) - 01
अपेक्स बैंक ऑफिसर ग्रेड पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
डिप्टी जनरल मैनेजर (सीनियर मैनेजर- I) - राष्ट्रीयकृत बैंक के स्केल III में एमबीए / पीजीडीबीएम / सीए और न्यूनतम 7 साल के बैंकिंग अनुभव के साथ किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सीनियर मैनेजर- II) - राष्ट्रीयकृत बैंक के स्केल III में एमबीए / पीजीडीबीएम / सीए और न्यूनतम 5 वर्षों के बैंकिंग अनुभव के साथ किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
सीनियर मैनेजमेंट I और II के लिए - 18 से 50 वर्ष
मिडिल मैनेजमेंट I और II के लिए - 18 से 40 वर्ष
जूनियर मैनेजमेंट I के लिए - 18 से 35 वर्ष
अपेक्स बैंक ऑफिसर ग्रेड के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसके बाद मुख्य परीक्षा होगी.
अपेक्स बैंक ऑफिसर ग्रेड भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार अपेक्स बैंक की वेबसाइट www.apexbank.in पर “APPLY ONLINE” के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation