सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, नीमच ने जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के लिए सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ ऑक्यूमेशनल थेरापिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग जिला नीमच को 31 मई 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी www.neemuch.nic.in वेबसाइट से ली जा सकती है.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं- क्रमांक/डीडीआरसी/2017-18/548
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2017
पदों का विवरण:
पद का नाम:
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ ऑक्यूमेशनल थेरापिस्ट - 1 पद
सीनियर स्पीच थेरापिस्ट/ऑडियोलॉजिस्ट- 01 पद
विशेष शिक्षक (मेंटल रिटार्डेशन/ऑटिज्म/सेरेब्रल पॉलिसी)- 1 पद
जनरल स्टाफ क्लर्क/एकाउंटेंट- 1 पद
अटेंडेंट/प्यून/मैसेंजर- 1 पद
चौकीदार- 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ ऑक्यूमेशनल थेरापिस्ट – 5 वर्ष के अनुभव के साथ फिजियोथेरेपिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट (एमपीटी)
सीनियर स्पीच थेरापिस्ट/ऑडियोलॉजिस्ट- 5 वर्ष के अनुभव के सा एमूएससी (स्पीच एवं हेयरिंग)/ बीएससी (स्पीच एवं हेयरिंग)
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग जिला नीमच को 31 मई 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए www.neemuch.nic.in को देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation