आंध्र प्रदेश पीएससी ने तहसीलदार, सहायक, सीनियर अकाउंटेंट सहित अन्य 982 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए स्नातक पास उम्मीदवार 10 दिसंबर 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जहाँ वे विभिन्न विभागों में इतने सारे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के अंतर्गत तहसीलदार के अंतर्गत सहायक, सेक्शन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है जो स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर से कम नहीं है. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
कई विभागों में सीनियर अकाउंटेंट पदों पर भी वेकेंसी निकली है जिसके लिए कॉमर्स ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ ही इकोनॉमिक्स/मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी सीनियर अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों को अंतिम रूप में चयन से पहले तीन चरण के चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. सबसे पहले उन्हें स्क्रीनिंग परीक्षा और कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा और उसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और दस्तावेजों के सत्यापन के दौर से गुजरना होगा. सभी परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम सूची बनाई और इस प्रकार से अभ्यार्तियों को सभी चरण में बेहतर प्रदर्शन देना होगा.
निषेध एवं आबकारी उप निरीक्षक पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक पास है लेकिन इसके लिए निश्चित फिजिकल माप का पूरा किया जाना आवश्यक है. अन्य मेज़रमेंट के अतिरिक्त पुरुषों की लम्बाई 165 सीएम जबकि महिलाओं के लिए 152.2 सीएम होना चाहिए.
इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसके लिए आप आयोग के अधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2016 हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation