आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने कंबाइंड सिलेक्शन स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से सेना के पब्लिक स्कूलों के लिए पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्कूलों के रोल पर लगभग 8000 शिक्षक हैं और लगभग 1000 शिक्षकों को हर साल बदल दिया जाता है. हालांकि, रिक्त पदों की सही संख्या का अनुमान स्कूल / प्रबंधन द्वारा शिक्षकों के चयन के लिए उनके शिक्षण कौशल के साक्षात्कार / मूल्यांकन के दौरान लगाया जाएगा. पात्र उम्मीदवार 21 दिसम्बर 2017 को या इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
• पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि - 21 दिसंबर 2017
• ऑनलाइन प्रवेश पत्र की उपलब्धता - 05 जनवरी 2018
• परीक्षा की तिथि - 15-17 जनवरी 2018
• परिणाम का प्रकाशन- 27 जनवरी 201
रिक्ति विवरण :
शिक्षक - 8000 पद
पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी पदों के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
• पीजीटी - बीएड और स्नातकोत्तर न्यूनतम 50% अंकों के साथ
• टीजीटी / पीआरटी- बी एड / दो वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ
आयु सीमा:
• फ्रेशेर्स - 40 वर्ष से कम
• एक्सपीरियंस्ड - 57 वर्ष से कम
परीक्षा शुल्क:
रु 500 / -
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू और शिक्षण कौशल के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर 2017, शाम 05:00 बजे तक आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.awesindia.com पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation