डाईरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ पुलिस, अरुणाचल ने कॉन्स्टेबल (जीडी), सिविल पुलिस (पुरुष/महिला) और कॉन्स्टेबल (बैंड/बुगलर) आईआरबीएन (केवल पुरुष) के लिए रिक्त 897 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 30 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2017
रिक्ति विवरण
- कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस (पुरुष) - 439 पद
- कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस (महिला) - 303 पद
- कॉन्स्टेबल बूल्डर (केवल पुरुष) - 155 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
•कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला): 10वीं पास (सामान्य/एपीएसटी के लिए).
•कॉन्स्टेबल (बैंड / बुग्लर) आईआरबीएन (पुरुष): 10वीं पास (सामान्य/एपीएसटी के लिए)
आयु सीमा:
- कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला): 17-21 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (बैंड / बुग्लर) आईआरबीएन (पुरुष): 18-22 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार अरुणाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट www.arunpol.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 30 सितंबर 2017 तक अन्य विवरण के साथ भरे गए आवेदन पत्र को संबंधित पते पर भेज सकते हैं.
---
Comments
All Comments (0)
Join the conversation