बीसीए का स्टूडेंट हूं। इसके बाद एमसीए करूं या फिर एमबीए?
विनीत शरण
मेहनत से हासिल की गई ऊंची योग्यता कभी बेकार नहीं जाती। ऐसे में अगर आप बीसीए के बाद एमसीए यानी मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन करके अपनी योग्यता और बढा लेते हैं, तो जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू बढ जाएगी। हां, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि एमसीए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ही करें। इसके बाद चाहें तो एमबीए या पीजीडीबीएम करके अपनी योग्यता और बढा सकते हैं। दोनों प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन हासिल कर लेने के बाद आईटी या बीपीओ कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं।
BCA के बाद MCA करूं या MBA
बीसीए का स्टूडेंट हूं इसके बाद एमसीए करूं या फिर एमबीए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation