बरहामपुर विश्वविद्यालय ने 07 आरए एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2016 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण -
पदों की कुल संख्या - 07
रिसर्च एसोसिएट - 03
भाषा आर्कीविस्ट/डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर - 01
कार्टोग्राफर (पार्ट टाइम) - 01
स्टेनो/पीआई के पीए/हेड - 01
श्रेणी IV /मल्टीटास्क मेसेंजर - 01
योग्यता मानदंड -
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - सामान्य एवं ओबीसी के लिए - भाषाशास्त्र में पीजी जिसमें 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष गे्रड हो (एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत), भाषाशास्त्र में पीएचडी के साथ व्याकरण एवं शब्दकोष की तैयारी का प्रमाणित अनुभव. एससी के लिए - भाषाशास्त्र/ सामाजिक भाषाशास्त्र/एंथ्रोपोलॉजी में 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत), पीएचडी
भाषा आर्कीविस्ट/ डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - कम्प्यूटर विज्ञान में एमसीए/एम.टेक/एम.एससी
कार्टोग्राफर (पार्ट टाइम) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - भू सूचना विज्ञान में एम.टेक/एम.एससी/ भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि तथा साथ में कम्प्यूटर का ज्ञान
स्टेनो/पीआई के पीए/हेड पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - स्नातक तथा साथ में कम्प्यूटर का ज्ञान.
श्रेणी IV /मल्टीटास्क मेसेंजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - 12 वीं उत्तीर्ण तथा साथ में अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान
आयु सीमा - 48 वर्ष से कम
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा दिए गए साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें -
प्रत्यक्ष साक्षात्कार 30/11/2016 को प्रातः 11 बजे हेड के कार्यालय कक्ष, भाषाशास्त्र के पी.जी विभाग, बहरामपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation