बिहार में 10वीं-12वीं स्कूलों में लगभग 18500 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है. इन 18500 शिक्षकों की नियुक्ति में से हाई स्कूलों में 6500 और 12 वीं स्कूलों में 12, 192 पदों पर नियुक्ति किया जाना है. इन पदों के लिए पहले ही शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसके लिए मेधा सूची 14 दिसंबर को घोषित की जाएगी. हालाँकि यह नियोजन प्रक्रिया 1 फ़रवरी 2017 तक पूरा करना की लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले एक साल से जारी है. शिक्षकों की नियोजन की यह पांचवी चरण की प्रक्रिया है और यह पहले से ही जारी है लेकिन कुछ जिलों में नियोजन की प्रक्रिया में विलम्ब के कारण मेधा सूची तैयार नहीं हो पाई थी. नतीजा यह हुआ की पहले से ही घोषित नियोजन की प्रक्रिया के कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा था.
नए घोषित कार्यक्रम की अनुसार जिलों के नियोजन समिति लो 12 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन करना है और अंत में इसे 14 दिसंबर तक इस प्रकाशित कर देना है. इसके साथ ही यदि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की आपति मेधा सूची में है तो इससे संबंधित आपत्ति 29 दिसंबर तक दर्ज करा सकते है. इन आपत्तियों का निराकरण 2 जनवरी 2017 तक की जाएगी और 13 जनवरी से नियोजन प्रमाण पत्र देना आरंभ कर दिया जायेगा.
कोशी प्रमंडल के छात्रों को 13 जनवरी को नियोजन प्रमाण पत्र दिया जायेगा जबकि तिरहुत प्रमंडल के छात्रों को 16 जनवरी, दरभंगा प्रमंडल 18 जनवरी, पूर्णिया प्रमंडल को 20 जनवरी, मगध प्रमंडल 25 जनवरी, भागलपुर प्रमंडल को 30 जनवरी तथा पटना प्रमंडल के छात्रों को 1 फ़रवरी 2017 को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation