अगर आप इंटरमीडिएट पास युवा हैं और पुलिस बनना चाहते हैं तो बिहार में आपके लिए सुनहरा मौका है...जी हाँ बिहार पुलिस सिपाही के 9900 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है. बिहार पुलिस में सिपाही बनने के लिए प्रयासरत युवा इन रिक्तियों के लिए 31 जुलाई 2017 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2017 निर्धारित है.
विज्ञापन संख्या: 01/2017
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 31 जुलाई 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2017
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट होना आवश्यक है या समकक्ष. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
शारीरिक मापदंड:
उंचाई
| न्यूनतम उंचाई |
अनारक्षित (सामान्य)/पिछड़ा वर्ग (पुरुष) | 165 सेंटीमीटर |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष ) | 162 सेंटीमीटर |
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष) | 160 सेंटीमीटर |
भारतीय मूल के गोरखा(गोरखा बटालियन ) | 158 सेंटीमीटर |
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए | 155 सेंटीमीटर |
सीना का माप (सिर्फ पुरुषों के लिए )
| बिना फुलाए | फुलाकर |
अनारक्षित वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 81 सेंटीमीटर | 86 सेंटीमीटर |
अनुसूचित जाति/जनजाति | 79 सेंटीमीटर | 84 सेंटीमीटर |
भारतीय मूल के गोरखा(गोरखा बटालियन ) | 79 सेंटीमीटर | 84 सेंटीमीटर |
उम्र सीमा: उम्र सीमा (01 जून 2017 को)
सामान्य (अनारक्षित कोटा): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग/कोटि और अत्यंत पिछड़ा वर्ग: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
चयन प्रक्रिया:
फर्स्ट फेज: चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और इसमें सफल उम्मीदवार ही शारीरिक परीक्षा में शामिल सकते हैं. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा जो 100 अंकों का होगा जिसमे कुल 100 प्रश्न होंगे.
सेकेंड फेज: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने मौका मिलेगा जहाँ उन्हें दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद जैसे प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने होंगे.
- दौड़- 50 अंक
- गोला फेंक 25 अंक
- हाई जम्प-25 अंक
शारीरिक परीक्षा के अंतर्गत दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर उनका मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
आवेदन कैसे करें: सिपाही पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के माध्यम से 30 अगस्त 2017 तक भेज सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
---
झारखण्ड में 690+ पुलिस रेडियो ऑपरेटर जॉब्स; महिलाओं के लिए 229 पद आरक्षित
MP व्यापम में सूबेदार एवं सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2017, 611 पदों हेतु करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation