अगर आप इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए खुशखबरी है..जी हाँ बिहार में शीघ्र ही 5000 इंजीनियरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार तकनीकी सेवा आयोग शीघ्र ही राज्य में मेकेनिकल और सिविल इंजीनियरों सहित अन्य कुल 5000 इंजीनियर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करेगा जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर चुका है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में डॉक्टर और इंजीनियर की भर्ती के लिए वर्तमान में प्रभावी प्रक्रिया को आसान करने का भरोसा दिया था जिसमें इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से छूट देने की घोषणा की गई थी.
इसी के अंतर्गत बिहार टेक्निकल एम्प्लोयी सेलेक्शन कमीशन (संशोधन) बिल 2018 में कुछ परिवर्तन कर बिहार तकनीकी सेवा आयोग बनाने का वादा किया गया था. बिहार तकनीकी सेवा आयोग को राज्य में डॉक्टर,इंजीनियर और वेटेरनरी डॉक्टर को चयन करने का अधिकार दिया जाना था जो अभी तक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही थी.
ग्रेड पे 4800 रुपया के लिए इन पदों के लिए लिखित परीक्षा को हटाने का प्रावधान किया गया था और तब मुख्य मंत्री ने भी कहा था की डॉक्टर और इंजीनियर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे अपने अध्ययन के दौरान ही कठोर परीक्षा पास करके आते हैं.
नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर (एनआइसी) ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के लिए एक पोर्टल तैयार किया है जिसके माध्यम से उक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होगी. उक्त पोर्टल अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि उन्हें अधिसूचना से सम्बंधित सारे डिटेल्स बिना किसी परेशानी के वे पा सकते हैं.
पोर्टल के सम्बन्ध में बताया जाता है कि यह इतना सरल होगा कि अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपने घर से भी लैपटॉप या अपने कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं. बताया जाता है कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बीएसएनएल से एक समझौता किया है जिसके मुताबिक अभ्यर्थियों के फार्म जमा होते ही मेल के माध्यम से उन्हें पता चल जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation