बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता ने रिसर्च एसोसिएट (आरए) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 23 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. एस/डीबीटी–सीएलयूएसटी/33/2016-17
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :23 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
- रिसर्च एसोसिएट (आरए) : 4पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
बायोलॉजी/कैमिस्ट्री के संबंधित क्षेत्र में पीएचडी.
शोध अनुभव :
i) कैमिकल बायोलॉजी: बायोलॉजी और कैमिस्ट्री के बीच इंटरफेस में कार्य करने का अनुभव.
ii) कैंसर बायोलॉजी:कैंसर बायोलॉजी / कैंसर स्टेमबायोलॉजी में कार्य करने का अनुभव.
iii) कंप्यूटेशनल बायोलॉजी:यूनिक्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और आँकड़ों की व्याख्या के साथ मॉलिक्यूलर सिमुलेशन/बायो इन्फॉर्मेटिक्स पैकेजेज के प्रयोग का अनुभव.
iv) स्ट्रक्चरल बायोलॉजी:एक्सरेक्रिस्टलोग्राफी, क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी या स्ट्रक्चरल बायोलॉजी पर फोकस्ड स्पेक्ट्रोस्कोपी में कार्य करने का अनुभव.
आयु-सीमा :
35 वर्ष से कम.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए सादे कागज पर अपना पूर्ण बायोडाटा, ईमेल/फोन नंबर और माध्यमिक परीक्षा से लेकर समस्त योग्यताओं का विवरण अर्थात उत्तीर्ण परीक्षा, वर्ष, डिविजन और अंकों का प्रतिशत सूचित करते हुए आवेदन कर सकते हैं.आवेदन-पत्र के साथ समस्त प्रमाणपत्रों और अंक-पत्रों की प्रतियाँ, प्रकाशनों के रीप्रिंट और एक पृष्ठ में थीसिस का सार संलग्न होना चाहिए और उसे एक मोहरबंद लिफाफे में भेजा जाना चाहिए, जिस पर विज्ञापन संख्या और पद का नाम (विशेषज्ञता के साथ) स्पष्ट अंकित होना चाहिए. आवेदन-पत्र 23 फरवरी 2017 तक प्रो. एवं प्रभारी, रजिस्ट्रार का कार्यालय, बोसइंस्टीट्यूट, पी–1/12, सीआईटी स्कीम, वीआईईएम्, कंकुरगाची, कोलकाता – 700 054 को भेजा जाना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation