बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड(बीएसईबी) ने 04 प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 27 अप्रैल 2017को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 27 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
कुल पद : 05
प्रशासनिक अधिकारी : 01 पद
मुख्य लेखापरीक्षक : 01 पद
विधि अधिकारी : 01 पद
सिस्टम एनालिस्ट : 01 पद
प्रोग्रामर : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
प्रशासनिक अधिकारी : आवेदक को परीक्षा बोर्ड में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
मुख्य लेखापरीक्षक :आवेदक को लेखापरीक्षा का न्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. उसने विभिन्न सरकारी विभागों में किसी न किसी क्षमता में कार्य अवश्य किया होना चाहिए.
विधि अधिकारी :किसी प्रतिष्ठित संगठन में विधि अधिकारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
सिस्टमएनैलिस्ट : किसी प्रतिष्ठित संगठन में प्रोग्रामर/इन्फॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट के रूप में 5 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
प्रोग्रामर :डाटाप्रोसेसिंग में 3वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
ये शैक्षिक योग्यताएँ केवल सूचक हैं. इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ लेने का परामर्श दिया जाता है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयनवॉक-इन इंटरव्यू में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने जा सकते हैं.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 अप्रैल 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू बैठक कक्ष, सिन्हा पुस्तकालय मार्ग, पटना –800017 में आयोजित किया जाएगा. आवेदकों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ लेने का परामर्श दिया जाता है.
विस्तृत अधिसूचना
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation