CBSE 10th Result 2023 Declared :जानें कैसा रहा इस बार का रिजल्ट, कैसे करें उमंग और डीजीलॉकर से अपना रिजल्ट

May 12, 2023, 14:25 IST

CBSE 10th Result 2023 Announced: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं, छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ रिजल्ट से जुड़ी पल पल की अपडेट भी यहाँ चेक कर सकते हैं.  

CBSE 10th Result 2023 Out:
CBSE 10th Result 2023 Out:

CBSE Class 10th Result 2023 Released :  सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है बोर्ड रिजल्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किया और उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट डीजीलाकर और उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं. यहाँ हम रिजल्ट लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर कर के आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2023 में त्रिवेंद्रम क्षेत्र अव्वल रहा है यहाँ 99.91%  प्रतिशतछात्र पास हुए हैं जबकि गुवाहाटी में उत्तीर्ण प्रतिशत 76.90% रहा जो सबसे कम है।

छात्रों के बीच अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई के पहले के निर्णय के अनुसार, बोर्ड द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जाती है। इसके अलावा, सीबीएसई अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है। 12 वीं कक्षा की तरह, सीबीएसई कक्षा 10 का पुनर्मूल्यांकन, सत्यापन प्रक्रिया 16 मई, 2023 से शुरू होगी।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें  

सीबीएसई 12th का परिणाम यहाँ देखें 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के ऑफिसियल लिंक 

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गईं वेबसाइटों के माध्यम से चेक कर सकते हैं - 

कैसे देखें सीबीएसई 10 वीं परिणाम 2023( How To Check CBSE Board Result 2023 Online?) 

रिजल्ट को चेक करने के लिए, छात्रों को लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। जो लोग परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: नए पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

स्टेप 3: संबंधित लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4: स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी

स्टेप 5: रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें

स्टेप 6: सबमिट टैब पर क्लिक करें

स्टेप 7: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप 8: रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें

डीजीलाकर ने दी जानकारी किसी भी समय आ सकता है 10वीं का रिजल्ट   

 

डीजी लाकर से कैसे चेक करें सीबीएसई10वीं का रिजल्ट 2023  (How To Check CBSE Board Result 2023 Via DigiLocker?)

सीबीएसई डिजिलॉकर के जरिए भी मार्कशीट मुहैया कराता है। रिजल्ट चेक करने का तरीका जानने के लिए वे स्टेप्स से गुजर सकते हैं -

चरण 1: छात्र डिजीलॉकर वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन करके डिजिलॉकर डाउनलोड कर सकते हैं

चरण 2: छात्रों को फोन पर एसएमएस के माध्यम से डिजिलॉकर खातों के लिए क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे

चरण 3: ऐप में पूछे गए विवरण दर्ज करें

चरण 4: परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा।

डीजी लाकर अकाउंट एक्टिवेशन प्रोसेस 

परीक्षार्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के डीजी लाकर अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं-

इस वेबसाइट पर विजिट करें-  https://cbseservices.digilocker.gov.in/activate

अकाउंट क्रिएशन पर क्लिक करें 

मांगी गए इनफार्मेशन और अपने स्कूल द्वारा दिए गए 6 डिजिट के पिन नंबर को भरें 

अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें और OTP को दर्ज करें 

अब डीजी लाकर सक्सेसफुल एक्टिवेट हो गया है.  

इस साल, 10वीं कक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से क्रमशः 9 लाख और 12 लाख छात्र -छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा के लिए 16 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए इनमें से 7 लाख छात्राएं और 9 लाख छात्र हैं।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के आंकड़ें 

पंजीकृत: 21,84,117 छात्र
कुल उपस्थित: 21,65,805 छात्र
उत्तीर्ण: 20,16,779 छात्र
पास प्रतिशत: 93.12%
त्रिवेंद्रम क्षेत्र: 99.91% पास प्रतिशत
गुवाहाटी: 76.90% पास प्रतिशत

1,95,799 छात्र - 90% अंक
44,297 छात्र - 95% अंक

CBSE 10th Result 2023: Delhi girls performed better than boys 

दिल्ली कुल रजिस्टर्ड परीक्षार्थी : 338084
सम्मिलित हुए : 333427
उत्तीर्ण: 295340
लड़कों का पास प्रतिशत:87.31%
लड़कियां पास प्रतिशत: 90%
कुल मिलाकर: 88.58%

CBSE परीक्षा पैटर्न में हुए थे चेंजेस 

उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्रों  टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए थे। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया था। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए थे। सीबीएसई इस बार फिर से अपने पुराने पैर्टन पर वापस आ गया है। इस बार परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित की गई थीं।

 

 

क्लास -10

क्लास -12

सब्जेक्ट्स की संख्या  CBSE 2023

76

115

कैंडिडेट की कुल संख्या 

2186940

1696770

फीमेल कैंडिडेट की संख्या 

9,39,566

745433

मेल कैंडिडेट की संख्या 

12,47,364

951332

भाग लेने वाले स्कूल की संख्या

24491

16738

नंबर ऑफ़ एग्जाम सेंटर 

7240

6759

अब छात्रों के पास होगा स्ट्रीम चुनने का मौका 

वे सभी छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं की सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें अब कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों और किसी विशेष स्ट्रीम में उनकी रुचि के आधार पर विज्ञान, कला और वाणिज्य में से एक स्ट्रीम का चयन करना होगा।     

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

FAQs

  • कैसे देखें सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट ?
    +
    https://cbseresults.nic.in/ परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • सीबीएसई 10th में कितने प्रतिशत छात्र हुए पास ?
    +
    सीबीएसई 10th में 93.12 प्रतिशत छात्र हुए पास

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News