चीफ मेडिकल ऑफिसर कार्यालय (CDMO), कटक ने लैब टेक्निशियन व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.:7531/सीडीएओ
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2017
पदों का विवरण
- आरएनटीसीपी के तहत टीबीएचवी - 04 पद
- लैब टेक्निशियन / स्पटम माइक्रोस्कोपिस्ट - 04 पद
- एसटीएस - 06 पद
- डीआरटीबी सेंटर के लिए काउंसलर - 01 पद
- डिस्ट्रिक्ट पीपीएम (पब्लिक प्राइवेट मिक्स) कोऑर्डिनेटर आरएनटीसीपी - 01 पद
- मेडिकल ऑफिसर (एमओ डीटीसी / आरएनटीसीपी) - 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- आरएनटीसीपी के तहत टीबीएचवी – ग्रेजुएट या इंटरमीडिएट और एमपीडब्ल्यू/एलएचवी/एएनएम / हेल्थ वर्कर के रूप में कार्य करने का अनुभव / हेल्थ एजुकेशन में सर्टिफिकेट या हायर कोर्स / कंप्यूटर अप्लीकेशन में काउंसलिंग या ट्यूबरक्यूलोसिस हेल्थ विजिटर्स के लिए मान्यता प्राप्त कोर्स.
अन्य पदों के आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
लैब टेक्निशियन व अन्य पद – 65 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 10 जुलाई 2017 तक इस पते पर भेजें – चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर, कटक, जिला स्वास्थ्य भवन, ओल्ड सेक्रेटेरिएट कैंपस, बक्सीबाजार, कटक- 753001.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation