सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन, कसौली में एमटीएस के 12 पदों के लिए निकली वेकेंसी

Nov 8, 2016, 11:55 IST

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ), कसौली (एचपी) ने 12 एमटीएस व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ), कसौली (एचपी) ने 12 एमटीएस व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि: 15 नवंबर 2016

पदों का विवरण

  • सीनियर बेंच केमिस्ट – 03 पद
  • एमटीएस – 04 पद
  • वेटेरिनरी ऑफिसर – 01 पद
  • सिस्टम एनालिसिस (आइटी) – 02 पद
  • इंजीनियर – 02 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • सीनियर बेंच केमिस्ट: एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी).
  • एमटीएस: मैट्रिक पास.
  • वेटेरिनरी ऑफिसर: वेटेरिनरी साइंस में डिग्री.
  • सिस्टम एनालिसिस (आइटी): बीटेक/ एमसीए.
  • इंजीनियर: आइटीआइ/ डिग्री.

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 15 नवंबर 2016 तक इस पते पर भेजें – डायरेक्टर, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ), कसौली, जिला - सोलन (एचपी) – 173204.

विस्तृत अधिसूचना

 

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News