गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजी), गांधीनगर ने पर्यावरण और सतत विकास विद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा एसईआरबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वीकृत जूनियररिसर्चफेलो (जेआरएफ) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: अस्थायी आधार पर, प्रारंभ में 01 (एक) वर्ष की अवधि के लिए हैं, जो बढ़ाई जा सकती है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 16 फरवरी 2017 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :16 फरवरी 2017 सायं 05:00 बजे तक
साक्षात्कार की तिथि : 25 फरवरी 2017(शुक्रवार) प्रात: 10:00 बजे
साक्षात्कार का स्थान :प्रधान अन्वेषक का कार्यालय
पदों का विवरण :
पद का नाम :जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)– 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : संबंधित अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री (एमएससी) और वरीयत: नेट/स्लेट क्वालीफाइड.
अपेक्षित अनुभव : संबंधित क्षेत्र में 02 (दो) वर्ष का योग्यता-प्राप्ति उपरांत प्रासंगिक अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यताओं/अनुभव/प्रशासन द्वारा 25 फरवरी 2017 को आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र डॉ. रीना कुमारी, प्रधान अन्वेषक, पर्यावरण और सतत विकास विद्यालय,गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेक्टर- 30, गांधीनगर– 382 030 को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation