छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CGVYAPAM) ने वन विभाग के वन्य प्रणाली शाखा में वेटेरनरी फिजिशियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर में वेटेरनरी फिजिशियन (पशु चिकित्सक) के 18 पद रिक्त हैं. यह भर्ती छत्तीसगढ़ के गठन के बाद प्रथम बार निकाली गई हैं.
वेटेनरी साईंस में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री दह्र्क और कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष तक की आयु के युवा वेटेरनरी फिजिशियन पद के लिए आवेदन के पात्र हैं. राज्य सरकार के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन: - उम्मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार को विभाग की वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं आवश्यक होने पर उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान भी सबमिट करना होगा. उम्मीदवारों के चयन (Selection) हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/इंटरव्यू/जीडी में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation