यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. आयोग ने उन उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी कर दी है जिन्होंने पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है और सिविल सेवा परीक्षा 2016 पर्सनेलिटी टेस्ट अंतरिम रूप से 20 मार्च 2017 के बाद आयोजित किया जाना निर्धारित है.
पर्सनेलिटी टेस्ट धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जायेगा. पर्सनेलिटी टेस्ट का विशेष शेड्यूल उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा. उम्मीदवार सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आयें. विभिन्न आवश्यक दस्तावेज और प्रश्नावली, अटेस्टेशन फॉर्मेट और टीए फार्म आदि के प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर दिए गए हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के चयन के लिए जिन उम्मीदवारों ने पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है उन उम्मीदवारों के नामों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रस्तुत है:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation