चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ, (सीएमओएच), बीरभूम ने अनुबंध के आधार पर मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट सहित अन्य 27 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 05 दिसम्बर 2016 के अन्दर आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
मेमो सं - डीएचएफडब्ल्यूएस/आई-27/3103, दिनांक - 16.11.2016
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 05 दिसम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण
- एनआरसी के लिए न्यूट्रीशियनिस्ट - 01 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस एनएचए - 01 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (लोक स्वास्थ्य) - 01 पद
- ब्लड बैंक के लिए काउंसलर - 02 पद
- ब्लड बैंक के लिए टेक्निकल सुपरवाइज़र - 02 पद
- ब्लड बैंक एवं एनडीसी क्लीनिक के लिए लैबोरेट्री टेकनीशियन - 03 पद
- मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट (लैबोरेट्री) - 06 पद
- मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट (एक्स-रे/आरओ) - 05 पद
- मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट (ईजीसी) - 06 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
- एनआरसी के लिए न्यूट्रीशियनिस्ट - फूड एवं न्यूट्रीशन में बी.एससी.या एम.एससी. या समकक्ष पाठ्यक्रम तथा साथ में कम्प्यूटर ज्ञान.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
- एनआरसी के लिए न्यूट्रीशियनिस्ट - 21-40 वर्ष
- डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, ब्लड बैंक के लिए काउंसलर, ब्लड बैंक के लिए टेक्निकल सुपरवाइज़र, ब्लड बैंक एवं एनडीसी क्लीनिक के लिए लैबोरेट्री टेकनीशियन - अधिकतम 40 वर्ष
- मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट - 18-37 वर्ष
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं जिसे वेबसाइट http://www.wbhealth.gov.in द्वारा या नीचे दी गई लिंक द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 05 दिसम्बर 2016 तक इस पते पर भेजें-स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय (डीपीएमयू सेक्शन), न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, पुराना कैम्पस, पो ओ-सूरी, जिला-बीरभूम, पिन-731101, पश्चिम बंगाल पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation