कोल इंडिया लिमिटेड ने सिक्यूरिटी ऑफिसर व जीएम (लीगल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 03 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं.: 01/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 03 फरवरी 2017
पदों का विवरण
- जनरल मैनेजर (सिक्यूरिटी)– 06 पद
- जनरल मैनेजर (लीगल)– 02 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
जनरल मैनेजर (सिक्यूरिटी): ब्रिगेडियर या समकक्ष रैंक पर रक्षा सेवाओं में 3 वर्ष का अनुभव (नेवी में कोमोडोर, एयर फोर्स में एयर कोमोडोर). या, सभी पैरा मिलिट्री बलों/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एडिशनल आइजी / डिप्टी आइजी या डीआइजी सा समकक्ष रैंक के आइपीएस ऑफिसर का 23 वर्ष का अनुभव.
शारिरिक मानक:
- हाइट-5’5”
- चेस्ट -32”-34”
जनरल मैनेजर (लीगल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी एवं हाइ कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट/पीएसयू, आदि में 21 वर्ष का अनुभव.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 03 फरवरी 2017 तक इस पते पर भेजें – जनरल मैनेजर (पर्सोनेल/ रिक्रूटमेंट) कोल इंडिया लिमिटेड, कोल भवन, परिसर संख्या 4, एमएआर प्लाट सं.एएफ-111, एए-1ए, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता.
विस्तृत अधिसूचना – सिक्यूरिटी ऑफिसर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation