छत्तीसगढ़ रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड (सीआरसीएल) ने जेजीएम/ डीजीएम, मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 7 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 जून 2018
पद रिक्ति विवरण:
• जेजीएम / डीजीएम सिविल - 1 पद
• मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर-सिविल - 3 पद
• सीनियर एग्जीक्यूटिव/ एग्जीक्यूटिव / सिविल - 4 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• जेजीएम / डीजीएम सिविल, मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर-सिविल - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बी टेक सिविल
• सीनियर एग्जीक्यूटिव/ एग्जीक्यूटिव / सिविल - मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में डिप्लोमा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 7 जून 2018 तक या उससे पहले ईमेल आईडी md-railcorp.cg@gov.in पर अपने सीवी भेजकर आवेदन कर सकते हैं और एमडी, छत्तीसगढ़ रेलवे निगम लिमिटेड, 1 मंजिल सीएसआईडीसी वाणिज्यिक परिसर महादेव घाट रोड, रायपुरा चौक, रायपुर सीजी -492013 पर दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी का एक सेट भेज सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation