सेन्ट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं जनरल ड्यटी मेडीकल ऑफिसर (जीडीएमओ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2016 को प्रत्यक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की तिथि - 22 अगस्त 2016
रिक्तियों के विवरण -
पदों के नाम -
1. स्पेशलिस्ट डॉक्टर - 06 पद
2. जनरल ड्यूटी मेडीकल ऑफिसर (जीडीएमओ) - 11 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
- स्पेशलिस्ट डॉक्टर - एमबीबीएस एवं संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा तथा साथ में स्नातकोत्तर उपाधि के बाद संबंधित विशेषज्ञता में डिग्री धारकों के लिए 1½ वर्ष का अनुभव एवं डिप्लोमा धारकों के लिए 2½ वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
- जनरल ड्यूटी मेडीकल ऑफिसर (जीडीएमओ) - एमबीबीएस एवं इंटर्नशिप
आयु सीमा - दोनों पदों के लिए 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा दिए गए साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार मूल प्रामणपत्रों एवं समस्त आवश्यक दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियों एवं सादे कागज़ पर आवेदन जिसके ऊपर पद का नाम लिखा हो तथा 05 नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ 22 अगस्त 2016 को निम्न पतों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं
- कम्पोज़ित हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, 9 माइल, पीओ- एमेरीगोग, गुवाहाटी (असम) पिन - 781023
- कम्पोज़ित हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, जीसी कैम्पस, चिलोदा रोड, गाँधीनगर (गुजरात) पिन - 382042
- डेट. कम्पोज़िट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, आर.के.पुरम, सेक्टर, नई दिल्ली - 110066
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation