सीएसआईआर – सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएलआरआई), चेन्नई ने विभिन्न प्रोजेक्टों हेतु जूनियर रिसर्च फेलो और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: अस्थायी आधार पर निर्दिष्ट समय के लिए और प्रोजेक्ट के साथ समाप्त हो जाने वाले हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 21 मार्च 2017को प्रात: 09:00 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
जूनियर रिसर्च फेलो के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कैमिस्ट्री में स्नात्क्कोत्तर डिग्री होने के साथ गेट/नेट उत्तीर्ण होना चाहिए या उसके पास उपयुक्त अनुशासन में एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर रिसर्च फेलो के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II)के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री (एमएससी) होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल –III) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन में एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (ईआरपी) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री या किसी भी डिग्री के बाद कंप्यूटर साइंस अथवा कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 02 वर्षीय डिप्लोमा होने के साथ 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
ट्रेनरके पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास फुटवियर के संबंधित अनुशासन में 01 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र और सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ 21 मार्च 2017को प्रात: 09:00 बजे से सीएसआईआर – सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएलआरआई), चेन्नई– 600 020, तमिलनाडु में आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
पदों का सार :
पदों का नाम :
•जूनियर रिसर्च फेलो(जेआरएफ) – 01 पद
•सीनियर रिसर्च फेलो(एसआरएफ) –01 पद
•प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II) – 01 पद
•प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल –III) – 01 पद
•प्रोजेक्ट असिस्टेंट (ईआरपी) – 01 पद
•ट्रेनर – 02 Posts
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि और समय : 21 मार्च 2017(मंगलवार) को प्रात: 09:00 बजे से.
उपस्थित होने का समय : प्रात: 09:00
कौशल-परीक्षा का स्थान : कार्यालय, सीएसआईआर – सेंट्रल लैदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएलआरआई), चेन्नई– 600 020, तमिलनाडु.
आयु-सीमा :
सामान्य : साक्षात्कार की तिथि को.
जूनियर रिसर्च फेलो(जेआरएफ)/प्रोजेक्ट असिस्टेंट (ईआरपी) : 28 वर्ष से अधिक नहीं.
सीनियर रिसर्च फेलो: 32 वर्ष से अधिक नहीं.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II) : 30 वर्ष से अधिक नहीं.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल –III) : 35 वर्ष से अधिक नहीं.
ट्रेनर : 45 वर्ष से अधिक नहीं.
ओबीसी : 03 वर्ष की छूट.
एससी / एसटी : 05 वर्ष की छूट.
पीडब्ल्यूडी और अन्य : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू/व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation