सीएसआईआर-सेंट्रल मेकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई), दुर्गापुर ने 06 वरिष्ठ वैज्ञानिक और वैज्ञानिक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 05 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 05 / 2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
विज्ञापन की तिथि :04नवंबर 2016
आवेदन करने की अंतिम तिथि :05 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- वरिष्ठ वैज्ञानिक– 05 पद
- वैज्ञानिक– 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता:
- वरिष्ठ वैज्ञानिक : संबंधित विषय में पीएचडी.या संबंधित विषय में एमई/एमटेक या समकक्ष और प्रासंगिक अनुभव.
- वैज्ञानिक : मेकेनिकल/मैन्यूफैक्चरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस या समवर्गी क्षेत्रों में एमई/एमटेक या मेकेनिकल/मैन्यूफैक्चरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस या समवर्गी क्षेत्रों में पीएचडी थीसिस प्रस्तुत.
आयु-सीमा :
वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद के लिए
अनारक्षित : 37 वर्ष
वैज्ञानिक के पद के लिए
अनारक्षित : 32 वर्ष
आवेदन-शुल्क :
अनारक्षित : रु.100
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ अपने आवेदन-पत्र 05 दिसंबर 2016 तक प्रशासन-नियंत्रक, सीएसआईआर-सेंट्रल मेकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, महात्मा गांधी एवेन्यू, दुर्गापुर –713 209 को भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation