सीटेट सितंबर 2016 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या ctet.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को किया गया था.
उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने परिणाम जानने के लिए अपने रोल नंबर को पास रखना चाहिए.
सीटेट सितंबर 2016 परिणाम कैसे चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in/ ctet.nic.in पर जाएं.
रोल नंबर अंकित करें.
विवरणों को सबमिट करें.
परिणाम प्राप्त करें.
परिणाम की एक प्रति प्रिंट कर लें.
जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और जो उत्तीर्ण हुए, उनके परिणाम सीबीएसई द्वारा शीघ्र प्रेषित कर दिये जाएंगे. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि परिणाम की प्रति सिर्फ संज्ञान के लिए है. किसी भी अवस्था में उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक मूल दस्तावेज के विकल्प के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
सीटेट सितंबर 2016 परीक्षा का परिणाम नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है. उम्मीदवारों को अपने विवरण भरते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए. परिणाम को लेकर परिक्षार्थियों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कई स्पैम लिंक ऑनलाइन मिलते हैं. इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वे प्रमाणिक वेबसाइट से ही अपने परिणाम देखें.
परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवारों की अत्यधिक संख्या होने के कारण, तकनीकी समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि किसी भी ऐसी स्थिति में किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की बजाए थोड़ी देर बाद फिर से प्रयास करें.
सीटेट परीक्षा 2016: केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा प्राइमरी व सेकेंड्री स्तर के लिए अध्यापकों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation