सेन्ट्रल वाटर कमीशन (सीडब्ल्यूसी) ने वर्क चार्ज मोटर व्हीकल ड्राइवर के 07 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों के अन्दर (10 जनवरी 2017) तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं. - एनईआईसी/डब्ल्यूसी/रिक्रूटमेंट/2015/1282-89
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अन्दर.
रिक्तियों के विवरण:
- वर्क चार्ज मोटर व्हीकल ड्राइवर - 07
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता :
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष एवं साथ में आफ-सड़क एसयूवी/चार पहिया वाहन चलाने का एक वर्ष का प्रायोगिक अनुभव एवं वाहन सुधारने का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
18-30 वर्ष (शासकीय नियमानुसार ओबीसी/एससी/एसटी को आयु में छूट दी जाएगी.)
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन उसे डाक द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अन्दर “सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर, नार्थ ईस्टर्न इन्वेस्टीगेशन सर्किल, सेन्ट्रल वाटर कमीशन, रेबेक्का विले, लोअर लच्छमिअरे, टेम्पल रोड, बारिक पाईंट के पास, शिलाँग, मेघालय 793001’’ पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation