Delhi University Recruitment 2019: रामजस कॉलेज, दिल्ली ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्टों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. Eligible candidates निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Online Application जमा करने की तिथि- 6 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
बॉटनी- 11 पद
केमिस्ट्री- 21 पद
कॉमर्स- 14 पद
इकोनॉमिक्स- 5 पद
इंग्लिश- 9 पद
हिंदी- 5 पद
हिस्ट्री- 7 पद
मैथमेटिक्स- 11 पद
फिलोसोफी- 1 पद
फिजिक्स- 24 पद
पॉलिटिकल साइंस- 7 पद
संस्कृत- 3 पद
स्टेटिस्टिक्स- 5 पद
जूलॉजी- 11 पद
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट प्रोफेसर- Candidates के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए. कैंडिडेट्स ने UGC-CSIR द्वारा conduct नेट परीक्षा पास किया हो. Eligibility Criteria से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: WBPRB, UPPCL, BAOU, DMRC, UPSC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
ESIC अस्पताल, इंदौर में 28 सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
शिक्षा विभाग, गुजरात भर्ती 2019: 1239 शिक्षण सहायक/एकेडमिक असिस्टेंट पोस्टों के लिए करें अप्लाई
सिक्किम यूनिवर्सिटी भर्ती 2019: रजिस्ट्रार, नर्सिंग अटेंडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार official website- https://colrec.du.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. Candidates को वेबसाइट पर उपलब्ध application form को भरना है. Candidates को 6 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation