आयुष विभाग, हरियाणा ने बाबा खेतानथ सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल, पटिकारा, नारनौल के लिए स्टाफ नर्स, स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 10 जनवरी 2018 शाम 04 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2018 (04 शाम).
पद रिक्ति विवरण:
• स्टाफ नर्स -8 पद
• नर्स ओपीडी- 2 पद
• स्टेनोग्राफी -1 पद
• स्टोर कीपर -1 पद
• क्लर्क -2 पद
• लैब तकनीशियन -1 पद
• लैब सहायक -3 पद
• चालक -1 पद
• लैब पीओन -1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
स्टाफ नर्स: उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना चाहिए और पंजाब हरियाणा नर्स कौंसिल के साथ ग्रेड 'ए' नर्स के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
स्टेनोग्राफर: उम्मीदवार 10 + 2 पास होना चाहिए. कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक. मैट्रिक तक हिंदी / संस्कृत विषय रहे हों. हिंदी शॉर्टैंहैड में 64 WPM की गति, अंग्रेजी शॉहैर्टैंड की गति 80WPM होना चाहिए.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए निच्चे दी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
उमीदवार 10 जनवरी 2018 (04 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 'जिला आयुर्वेदिक कार्यालय, ईएसआई डिस्पेंसरी के पास, मोती नगर, सिंघाना रोड, नारनौल' के पात्र पर पहुंच जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation