जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण(डीएचएफडब्ल्यू), पश्चिम बंगाल जिला परामर्शदाता (लोक स्वास्थ्य), जिला परामर्शदाता (गुणवत्ता आश्वासन), वरिष्ठ ट्यूबर क्लोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर, कार्यक्रम सह प्रशासनिक सहायक, हॉस्पिटल अटेंडेंट और सैनिटरी अटेंडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
ज्ञापन सं. :732
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :10मार्च 2017
हॉस्पिटल अटेंडेंट और सैनिटरी अटेंडेंट के पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :05 मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
शॉर्ट-लिस्टिंग पद :
जिला परामर्शदाता (लोक स्वास्थ्य) : 01 पद
जिला परामर्शदाता (गुणवत्ता आश्वासन) : 01 पद
वरिष्ठ ट्यूबर क्लोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर : 01 पद
कार्यक्रम सह प्रशासनिक सहायक : 01 पद
वॉक-इन इंटरव्यू पद :
हॉस्पिटल अटेंडेंट: 02 पद
सैनिटरी अटेंडेंट : 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता:
•जिला परामर्शदाता (लोक स्वास्थ्य) :एमबीबीएस/डेंटल/आयुष/नर्सिंग स्नातक के साथ स्वास्थ्य प्रबंधन में डिग्री / डिप्लोमा.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 10मार्च 2017 तक कार्यालय, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओएच) एवं सचिव, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिवालय (डीएच एंड एफडब्ल्यूएस), राँची रोड, पुरुलिया को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक अधिसूचना से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बीच हॉस्पिटलअटेंडेंट और सैनिटरीअटेंडेंट के दो पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 05 मार्च 2017 को प्रात: 10:30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन परिसर, राँची रोड, पुरुलिया में आयोजित किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु. 100/-
एससी/एसटी : रु.50/-
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation