डिस्ट्रिक्ट हैल्थ एवं फैमिली वेलफेयर समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), बीरभूम ने एएनएम ट्रेनी और टेक्निकल असिस्टेंट (जेई/एईएस) के 04 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 14 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
- एएनएम ट्रेनी (केवल महिला उम्मीदवारों के लिए) - 03 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (जेई/एईएस) - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- एएनएम ट्रेनी - उच्चतर माध्यमिक (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
- टेक्निकल असिस्टेंट (जेई/एईएस) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक तथा साथ में मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स एवं 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टायपिंग गति और बंगाली भाषा में टाईप करने की क्षमता.
आयु सीमा:
- एएनएम ट्रेनीः सामान्यः 25-35 वर्ष
- टेक्निकल असिस्टेंट (जेई/एईएस): 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
टेक्निकल असिस्टेंट (जेई/एईएस) पद - इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए पूर्ण भरे आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘‘मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (डीपीएमयू सेक्शन), न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, ओल्ड आउट डोर कैम्पस, पीओ-सुरी, जिला-बीरभूम, पिन-731101, पश्चिम बंगाल’’ पर 14 जनवरी 2017 तक डाक द्वारा भेजें.
एएनएम ट्रेनी पद - इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए पूर्ण भरे आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘‘सीएमओएच अधिकारी का डीपीएमयू सेक्शन, कमरा नं. 7, सुरी, नई बिल्डिंग, ओल्ड आउट डोर, बीरभूम’’ पर 14 जनवरी 2017 को सांय 4 बजे तक हाथ से जमा करें.
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग - रूपए 100/-
आरक्षित वर्ग - रूपए 50/-
महिला उम्मीदवार - रूपए 100/- (सामान्य उम्मीदवार के लिए) और रूपए 50 (आरक्षित उम्मीदवार के लिए)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation