डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर सोसाइटी (डीएचएफडब्ल्यूएस) हुगली ने 14 लेबोरेटरी टेकनीशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या - 14
पद नाम | रिक्ति |
लेबोरेटरी टेकनीशियन | 06 |
काउंसलर | 04 |
टेकनीकल सुपरवाइज़र | 04 |
योग्यता मानदंड -
लेबोरेटरी टेकनीशियन | i) डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करने से पहले भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित/जीव विज्ञान के साथ 10+2 उत्तीर्ण हो. ii) केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिप्लोमा इन मेडीकल लैबोरेट्री टेकनोलाजी (डीएमएलटी)/डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेकनीक (डीएलटी) प्राप्त हो. अथवा केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिग्री इन मेडीकल लेबोरेट्री टेकनोलाजी (बीएमएलटी) प्राप्त हो. अथवा केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मेडीकल लैबोरेट्री टेकनोलाजी में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो (एमएलटी में एम.एससी./पीजीडीएमएलटी) प्राप्त हो. iii). कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान हो. आयु सीमा - 40 वर्ष तक हो. |
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने आवेदन को निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे में मैंबर सेक्रेट्री, डीएच एवं एफडब्ल्यूएस एवं स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हुगली, नई एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, 1 फ्लोर, डीआरएस काम्प्लैक्स, चिनसुराह, हुगली 712101 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation