डायरेक्टरेट, मेडीकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च, हरियाणा ने प्रोफैसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीनियर रेसीडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार प्रत्येक गुरूपार को प्रातः 10.00 बजे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
गवर्नमेंट मेमो सं - डीएमईआर/2016/एफ-39/ए8/10419
महत्वपूर्ण तिथि -
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की तिथि - प्रत्येक गुरूवार
रिक्तियों का विवरण -
1. प्रोफेसर - 6 पद
2. एसोसिएट प्रोफेसर - 5 पद
3. असिस्टेंट प्रोफेसर - 7 पद
4. सीनियर रेसीडेंट - 15 पद
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार अपने बायोडाटा और संबंधित प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ प्रत्येक गुरूवार प्रातः 10 बजे डायरेक्टर कार्यालय, डायरेक्टरेट मेडीकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च, हरियाणा खानपुर कलन (सोनीपत) पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
आवेदन शुल्क -
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार - रूपए 500/-
- एससी/एसटी एण्ड महिला उम्मीदवार - रूपए 250/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation