जिला स्वास्थ्य आर परिवार कल्याण समिति, झाड़ग्राम में टेक्नीकल सुपरवाइजर पदों पर वेकेंसी

Dec 17, 2016, 13:04 IST

जिला स्वास्थ्य आर परिवार कल्याण समिति, झाड़ग्राम स्वास्थ्य जिला, पश्चिम मेदिनी पुरने पश्चिम बंगाल राज्य एड्स रोकथाम और नियंत्रण समिति (डब्ल्यूबीएसएपीएंडसीएस) के अंतर्गत पूर्णत: संविदा के आधार पर टेक्नीकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 दिसंबर 2016 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

जिला स्वास्थ्य आर परिवार कल्याण समिति, झाड़ग्राम स्वास्थ्य जिला, पश्चिम मेदिनी पुरने पश्चिम बंगाल राज्य एड्स रोकथाम और नियंत्रण समिति (डब्ल्यूबीएसएपीएंडसीएस) के अंतर्गत पूर्णत: संविदा के आधार पर टेक्नीकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 दिसंबर 2016 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 दिसंबर 2016, सायं 05:00 बजे तक

पदों का विवरण :

पद का नाम :

  1. टेक्नीकल सुपरवाइजर – 03 Posts
  2. ब्लड बैंक काउंसलर – 03 Posts
  3. लेबोरेटरी टेक्नीशियन– 05 Posts

पात्रता-मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :

  1. टेक्नीकल सुपरवाइजर/लेबोरेटरी टेक्नीशियन : विज्ञान विषय के साथ हायर सेकेंडरी (12वीं कक्षा/10+2) उत्तीर्ण और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) या लेबोरेटरी टेक्नीक्स में डिप्लोमा (डीएलटी) या संबंधित अनुसासन में डिग्री/स्नातकोत्तर डिग्री.
  2. ब्लड बैंक काउंसलर : उपयुक्त अनुसासन में स्नातकोत्तर डिग्री.

अपेक्षित अनुभव : संबंधित पद के लिए संबंधित क्षेत्र में योग्यता-प्राप्ति उपरांत प्रासंगिक अनुभव.

  1. टेक्नीकल सुपरवाइजर/लेबोरेटरी टेक्नीशियन : 01 वर्ष/06 माह (जो लागू हो).
  2. ब्लड बैंक काउंसलर : 01 वर्ष.

आयु-सीमा :

सामान्य : 31 दिसंबर 2016 को 40 वर्ष.

सरकारी कर्मचारी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी और अन्य : नियमानुसार.

चयन-प्रक्रिया :

शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/कंप्यूटर-परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें :

पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सादे कागज़ पर अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 30 दिसंबर 2016 को सायं 05:00 बजे तकमुख्या चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य), पश्चिम मेदिनीपुर, जिला स्वास्थ्य भवन, शरतपल्ली, मिदनापुर, पश्चिम मेदिनीपुर– 721 101 को भेज सकते हैं.

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News