डिस्ट्रीक्ट एवं सेशंस कोर्ट, गैंगटोक ने एलडीए, प्यून, चैकीदार एवं रेसिडेंशियल आर्डर्ली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप के तहत 22 नवम्बर 2016 को या पहले कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 नवम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण -
•एलडीए - 01 पद
•प्यून - 02 पद
•चैकीदार - 01 पद
•रेसिडेंशियल आर्डर्ली - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•एलडीए - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि एवं मूल कमप्यूटर एपलीकेशन में दक्षता के सर्टिफिकेट के साथ 35 शब्द प्रति मिनिट की टाइपिंग गति होनी चाहिए.
•प्यून, चैकीदवार एवं रेसिडेंशियल आर्डर्ली - मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
आयु सीमा -
पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है.
आवेदन शुल्क -
उम्मीदवारों को डिस्ट्रीक्ट एवं सेशंस कोर्ट, पूर्व सिक्किम, गैंगटोक के पक्ष में रूपये 500/- डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देना होगा.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन सम्बंद्धित दस्तावेज़ों के साथ उचित माध्यम द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डिस्ट्रीक्ट एवं सेशंस कोर्ट, पूर्व सिक्किम, गैंगटोक के पते पर 22 नवम्बर 2016 को या पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation