जिला स्वास्थ्य सोसायटी, पुंछ भर्ती 2020: जिला स्वास्थ्य समिति, पुंछ ने GNM, काउंसलर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2020
जिला स्वास्थ्य सोसाइटी, पुंछ भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
जिला वित्त सह रसद सहायक (NPCDS) - 1 पद
GNM NPCDS GNM NPHCE - 1 पद
काउंसलर - 4 पद
सायकेट्रिक नर्स - 1 पद
कम्युनिटी नर्स - 1 पद
क्लिनिकल सायकेट्रिक - 1 पद
सायकेट्रिक सोशल वर्कर -1 पद
मेडिकल रिकॉर्ड कीपर - 1 पद
केस रजिस्ट्री अअसिस्टेंट - 1 पद
जिला स्वास्थ्य सोसाइटी, पुंछ भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
डिस्ट्रिक्ट फाइनेंस-कम लोजिस्टिक अअसिस्टेंट (NPCDS) - 10वीं के साथ SMF /BSC नर्सिंग या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम में डिप्लोमा.
GNM NPCDS GNM NPHCE - 10वीं के साथ SMF /BSC नर्सिंग या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम में डिप्लोमा.
काउंसलर- सोशियोलॉजी में पीजी डिग्री.
सायकेट्रिक नर्स- बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री एवं सायकेट्री/मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यू शन/हॉस्पिटल में कम से कम 2 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना चाहिए.
कम्युनिटी नर्स- बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम.
क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट- सायकोलॉजी या एप्लाइड सायकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं मेडिकल एवं सोशल सायकोलॉजी में मास्टर्स डिग्री. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
जिला स्वास्थ्य सोसायटी पुंछ भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर, 2020 तक दस्तावेजों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुंछ, जिला पुंछ -185101 को आवेदन भेजकर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation